प्रशासन सख्त, सड़कों पर गश्त करती रही पुलिस

जिले में दिनभर दौड़ते रहे अधिकारी लोगों से घरों में रहने की किया अपील

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Mar 2020 09:54 PM (IST) Updated:Sat, 28 Mar 2020 09:54 PM (IST)
प्रशासन सख्त, सड़कों पर गश्त करती रही पुलिस
प्रशासन सख्त, सड़कों पर गश्त करती रही पुलिस

सिद्धार्थनगर : लाकडाउन के कारण पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है। चौथे दिन शनिवार को सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। इक्का-दुक्का लोग दिखाई दे रहे हैं। कुछ लोग बाइक से आवश्यक सामानों को लेने के लिए निकले। उन्हें पुलिस की टोकाटाकी के बीच गुजरना पड़ रहा है। डीएम दीपक मीणा व एसपी ने विभिन्न हिस्सों में हालत का जायजा लिया। मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

जिलाधिकारी मीणा व पुलिस अधीक्षक विजय ढुल ने सुबह आठ बजे से लेकर देरशाम तक कोरोना वायरस से बचाव व लाकडाउन को लेकर नौगढ़, पुराना नौगढ़ मधुबेनिया , मधुकरपुर, सनई ,जोगिया, ककरही, रानीगंज, नगरपालिका बांसी, काजी रुधौली, तिलौली, डिड़ई, रामनगर, बस्ती-सिद्धार्थनगर बॉर्डर आदि क्षेत्रों का भ्रमण किया। जिलाधिकारी ने बॉर्डर पर तैनात स्वास्थ्य विभाग की टीम को निर्देश दिया कि बाहर से आने आने वाले लोगों का प्रतिदिन स्टांपिग कर उनका चेकअप किया जाए। जिलाधिकारी द्वारा लोगों को चेकअप के बाद अपने घरों में रहने की अपील की गई।

.....

इनसे लें सहयोग

नौगढ़ व जोगिया ब्लाक के लिए पूर्ति निरीक्षक शिवप्रकाश-9415931023

लोटन में संजीत कुमार गौतम-9415605366

बर्डपुर में राजीव श्रीवास्तव-731758511

उसका बाजार में दीपचंद्र-9839219267

बांसी में जयनारायण-9838925046

मिठवल में चंदप्रकाश राव-7800572917

खेसरहा में रामसेवक-9554909808

डुमरियागंज में नरेंद्र मणि त्रिपाठी-7007308091

भवनापुर व इटवा में विजय प्रकाश सहाय-8318674840

बढ़नी में राजेश्वर प्रसाद-9005954377

शोहरतगढ़ में संतोष दुबे-9517308823

खुनियावं में मुकेश प्रसाद-8896432019

chat bot
आपका साथी