सब स्टेशन पर लगे 5 एमवीए ट्रांसफार्मर में आई खराबी

बैदौला स्थित सब स्टेशन में लगे पांच एमवीए विद्युत ट्रांसफार्मर में खराबी आ गई है। इसके चलते सौ से अधिक गांवों की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। जैसे-तैसे वैकल्पिक व्यवस्था के तहत आपूर्ति की जा रही है। विभागीय कर्मियों द्वारा ट्रांसफार्मर की जांच की जा रही है। यदि वह फुंक गया है, तो फिर कई दिनों तक समस्या से ग्रामीणों को जूझना पड़ेगा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 May 2018 11:00 PM (IST) Updated:Tue, 15 May 2018 11:00 PM (IST)
सब स्टेशन पर लगे 5 एमवीए ट्रांसफार्मर में आई खराबी
सब स्टेशन पर लगे 5 एमवीए ट्रांसफार्मर में आई खराबी

सिद्धार्थनगर : बैदौला स्थित सब स्टेशन में लगे पांच एमवीए विद्युत ट्रांसफार्मर में खराबी आ गई है। इसके चलते सौ से अधिक गांवों की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। जैसे-तैसे वैकल्पिक व्यवस्था के तहत आपूर्ति की जा रही है। विभागीय कर्मियों द्वारा ट्रांसफार्मर की जांच की जा रही है। यदि वह फुंक गया है, तो फिर कई दिनों तक समस्या से ग्रामीणों को जूझना पड़ेगा।

सब स्टेशन से विभिन्न फीडर के लिए आपूर्ति संचालित होती है। जिसके लिए एक पांच और एक दस एमवीए का ट्रांसफार्मर लगा हुआ हैं। इसमें पांच एमवीए वाला ट्रांसफार्मर बीती रात अचानक खराब हो गया। ट्रांसफार्मर इतना गर्म होने लगा, कि उस पर आपूर्ति चालू रख पाना असंभव हो गया। इसकी वजह से आपूर्ति को काटना पड़ा। इस ट्रांसफार्मर से हल्लौर फीडर का संचालन होता था, जिस पर सौ से अधिक गांवों की बिजली आपूर्ति जुड़ी हुई है। खराबी आने से आपूर्ति बाधित हो गई। रात में कूड़ी व डुमरियागंज बाहरी फीडर वाले 10 एमवीए ट्रांसफार्मर से इस फीडर की आपूर्ति जोड़कर जैसे-तैसे संचालन शुरू किया गया। मंगलवार को दिन में विद्युत कर्मी ट्रांसफार्मर की टे¨स्टग करने में जुटे दिखाई दिए। अधिशासी अभियंता आरबी शर्मा ने कहा कि टे¨स्टग कराई जा रही है। अभी ये नहीं कहा जा सकता है कि ट्रांसफार्मर पूरी तरह से जल गया है। वैसे जब तक ट्रांसफार्मर ठीक नहीं हो जाता है, तब तक दूसरे ट्रांसफार्मर से वैकल्पिक व्यवस्था के तहत आपूर्ति का संचालन कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी