विज्ञान मेले में दिखाया प्रतिभा

सिद्धार्थनगर : नवाचार योजना अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय शोहरतगढ़ में ब्लाक स्तरीय विज्ञान-गणित म

By Edited By: Publish:Tue, 17 Jan 2017 10:03 PM (IST) Updated:Tue, 17 Jan 2017 10:03 PM (IST)
विज्ञान मेले में दिखाया प्रतिभा
विज्ञान मेले में दिखाया प्रतिभा

सिद्धार्थनगर : नवाचार योजना अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय शोहरतगढ़ में ब्लाक स्तरीय विज्ञान-गणित मेला का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों ने अपना हुनर व प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

मुख्य अतिथि शिवपति इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डा. नलिनीकांत मणि त्रिपाठी ने मेले में बच्चों द्वारा बनाए गए विज्ञान-गणित से जुड़े विभिन्न माडलों, चार्ट निर्माण आदि को देखा। कहा कि बच्चों के अंदर अपार प्रतिभाएं हैं। सिर्फ उनके प्रतिभा को उभारने के लिए सकारात्?मक व सही मार्गदर्शन की जरूरत है। पूर्व माध्यमिक विद्यालय रमवापुर नानकार की छात्रा सुनीता, लाली, अमित, र¨वद्र, सतीश, सुमिरन द्वारा बनाए गए ज्यामितीय आकृति, सौर मंडल, गौरा बाजार के अमर जायसवाल, फैसल द्वारा सूर्य व चंद्र ग्रहण, लेदवा के रमजान अली, एजाज अहमद द्वारा वैकल्पिक उर्जा के श्रोत, पूर्व माध्यमिक विद्यालय शोहरतगढ़ की छात्रा निशां, अंजलि, पूजा द्वारा कंप्यूटर पार्टस, दिन-रात होना, हरबेरियम, पल्टादेवी के छात्र रामकुमार, दीपक, गौरी के माडल प्रदूषण, मनुष्य के श्वसन क्रिया, चैहटटा के रोशन लाल, अमित के चुंबकत्व आदि के माडल व चार्ट निर्माण की सराहना अतिथियों द्वारा की गई। पूर्व माध्यमिक विद्यालय रमवापुर नानकार के प्रतिभागी को प्रथम स्थान तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय शोहरतगढ़ को द्वितीय स्थान और पूर्व माध्यमिक विद्यालय लेदवा को तृतीय स्थान मिलने पर प्रतिभागी टीम को ब्लाक संसाधन केंद्र शोहरतगढ द्वारा पुरस्कृत किया गया। सह समन्वयक मुश्तन शेरुल्लाह समेत कृष्ण कुमार मिश्र, वासुदेव, राजबलि, पृथ्वीपाल, शिवमंगल विश्वकर्मा, अर्चना ¨सह, कुसुम कुमारी,अमरेश कुमार, विजय बहादुर, अशोक कुमार, विनोद पांडेय पप्पू कुमार, प्रवीण कुमार, सावित्री देवी, कुंवर प्रताप मल्ल, इकबाल अहमद, रमेश कुमार, फजलुर्रहमान, रवीन्द्र ¨सह आदि लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी