इलाज से बड़ा रेफर का दर्द

सिद्धार्थनगर : सीएचसी इटवा में डाक्टरी पेशे को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आयी है। जिसमें स्वास्

By Edited By: Publish:Sun, 16 Oct 2016 10:43 PM (IST) Updated:Sun, 16 Oct 2016 10:43 PM (IST)
इलाज से बड़ा रेफर का दर्द

सिद्धार्थनगर : सीएचसी इटवा में डाक्टरी पेशे को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आयी है। जिसमें स्वास्थ्य कर्मी ने प्रसव कराने के लिए पैसे की मांग की, मगर गरीब के पास तीन सौ रुपये देख उसे ब्ली¨डग बताकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

मामला शनिवार रात दो बजे का है, जहां इटवा तहसील क्षेत्र के मूसा गांव की जरीना खातून अपने परिजनों के साथ सीएचसी इटवा आयी तो यहां डयूटी पर तैनात स्वास्थ्य कर्मी काफी गहरी नींद में थी। पिता हकीमुल्लाह के काफी बुलाने व मिन्नतों के बाद कर्मी आयी। महिला की नार्मल डिलेवरी हुई, महिला ने बच्ची को जन्म दिया। उसे ले जाने को कहा और रुपये की मांग की परिजनों के पास सिर्फ तीन सौ रुपये ही थे जो देने लगे। तीन सौ देख डांटने लगी। परिजन सुबह आकर देने को कहा तो उसने रूकने को कह दिया और एक घंटे के बाद उसे ब्ली¨डग बताकर रेफर करके ले जाने की बात करने लगी। परिजन यह सुन घबरा गये, रात को किसी तरह 108 से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे वहां दिखाया जहां सब कुछ नार्मल दिखा। परिजनों ने हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज भी करा दी है। सीएचसी अधीक्षक डा. वीके वैद्य का कहना है कि ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है। फिर भी जानकारी करते हैं।

chat bot
आपका साथी