भटक कर गांव में पहुंचा हिरन

सिद्धार्थनगर : जंगल की आबो हवा से निकल कर भोजन व पानी की तलाश में निकला एक हिरन खेसरहा वन रेंज के को

By Edited By: Publish:Sun, 08 May 2016 11:18 PM (IST) Updated:Sun, 08 May 2016 11:18 PM (IST)
भटक कर गांव में पहुंचा हिरन

सिद्धार्थनगर : जंगल की आबो हवा से निकल कर भोजन व पानी की तलाश में निकला एक हिरन खेसरहा वन रेंज के कोटिया पांडेय में पहुंच गया। कुत्तों से अपनी जान बचाते भाग रहे हिरन को रविवार सुबह ग्रामीणों ने पकड़ लिया और सूचना वन विभाग को दी। कुत्तों के काटने से हिरन कुछ जख्मी हो गया है, जिसे इलाज हेतु वन विभाग की टीम लेकर खेसरहा स्थित पशु अस्पताल पर इलाज हेतु लेकर गई।

उक्त हिरन खेत में चर रहा था। तभी उसपर निगाह गांव के कुत्तों की पड़ गई और उसे सब दौड़ा लिए। वह काफी देर तक खेत -खेत भागता रहा। इस दौरान वह उसे कई जगह काट भी लिए। जान बचाने की गरज से वह फिर कोटिया गांव के पश्चिम पहुंच गया जहां कुत्तों से बचाते हुए ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया। मौके पर पहुंचे खेसरहा वन कर्मी राम चन्द्र मिश्र, सत्तन व रमाकांत ने बताया कि उक्त हिरण खाने की तलाश में फरेंदा स्थित जंगल से निकल कर खेतों की ओर आया होगा और कुत्तों के दौड़ाने से वह जंगल की राह भटक गया। इलाज करा दिया गया है और उसे ठीक होने की दशा में बेलहर जंगल में छोड़ दिया गया है।

chat bot
आपका साथी