संस्कृत शिक्षा की मजबूती का हो प्रयास

सिद्धार्थनगर : माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद द्वारा संचालित स्कूलों में शैक्षणिक गतिविधियों को बढ़ा

By Edited By: Publish:Tue, 03 May 2016 11:04 PM (IST) Updated:Tue, 03 May 2016 11:04 PM (IST)
संस्कृत शिक्षा की मजबूती का हो प्रयास

सिद्धार्थनगर : माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद द्वारा संचालित स्कूलों में शैक्षणिक गतिविधियों को बढ़ाने के लिए हर स्तर पर प्रयास हो। इसमें कोताही किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उपरोक्त चेतावनी जिला विद्यालय निरीक्षक सोमारू प्रधान ने दी। वह मंगलवार को जिला मुख्यालय पर राजकीय पुस्तकालय के सभागार में जिले में संचालित संस्कृत विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बताया कि जिले में संचालित 24 स्कूलों में 18 वित्त पोषित व 6 वित्त विहीन शामिल है। जिविन ने कहा कि संस्कृत भाषा को मजबूत करने की गरज से ही विद्यालयों का संचालन किया जा रहा है। आए दिन स्कूलों के बंद होने व शैक्षणिक गतिविधियों के ठप होने की शिकायतों का अंबार लगा रहता है। इसी परिप्रेक्ष्य में बैठक बुलाई गई है। ऐसे में सभी प्रधानाचार्य शैक्षणिक गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालित करने की दिशा में व्यापक रूप से रणनीति तैयार कर लें और शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मियों को भी अवगत करा दें। औचक निरीक्षण में किसी भी स्तर पर कोताही मिली तो दोषी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान सभी प्रधानाचार्यों समेत लिपिक अनवर आलम की मौजूदगी रही।

chat bot
आपका साथी