सभी धर्मों का ज्ञान जरूरी

सिद्धार्थनगर : सभी धर्मों का ज्ञान होना सामाजिक जीवन में काफी मायने रखता है। देश व समाज की हर छोटी-ब

By Edited By: Publish:Thu, 11 Feb 2016 09:45 PM (IST) Updated:Thu, 11 Feb 2016 09:45 PM (IST)
सभी धर्मों का ज्ञान जरूरी

सिद्धार्थनगर : सभी धर्मों का ज्ञान होना सामाजिक जीवन में काफी मायने रखता है। देश व समाज की हर छोटी-बड़ी गतिविधियों से समय-समय पर जागरूक रहना जरूरी है।उपरोक्त बातें स्थानीय नगर पालिका परिषद के चेयरमैन मो. जमील सिद्दीकी ने कहीं। वह गुरुवार को शहर के बुद्ध बालिका महाविद्यालय गौतमपल्ली में आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के उद्घाटन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का मकसद समाज में व्याप्त बुराइयों, कुरीतियों को दूर करने, अभिशाप को खत्म करने के साथ ही लोगों को सरकारी कार्यक्रमों, योजनाओं के प्रति जागरूक कर समाज की मुख्य धारा से जोड़ने में सहायक सिद्ध हो। यह तभी संभव है जब सामाजिक ज्ञान का दायरा बढ़ा हो, हर क्षेत्र की गतिविधियों पर पैनी नजर रहे। रासेयो की सार्थकता तभी सिद्ध होगी, जब विद्यालय परिसर में साफ-सफाई के साथ संस्कारवान विचार की झलक दिखाई दे दे। महाविद्यालय के संरक्षक राजेश चन्द्र शर्मा ने सभी बालिकाओं से रासेयो के तहत दी जाने वाली जानकारियों को स्वयं के साथ ही समाज में भी फैलाने की आवश्यकता पर जोर दिया। प्राचार्य डा. मनु शर्मा ने मुख्य अतिथि के प्रति आभार जताया। शिविर में रासेयो के कार्यक्रम अधिकारी डा. विजय प्रताप यादव, प्रधानाध्यापक ध्रुव नारायण दुबे ने भी अपना-अपना विचार व्यक्त किया। इससे पूर्व महाविद्यालय की छात्राएं नेहा त्रिपाठी, ज्योति त्रिपाठी, नेहा श्रीवास्तव, नीलम ¨सह, नेहा अग्रहरि, नेहा वर्मा, सुमन अग्रहरि, निशा, पूनम यादव आदि ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया है। संचालन मनीराम बौद्ध ने किया। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य गंगाराम मिश्रा, सभासद रितेश श्रीवास्तव, शिक्षिका नदंनी शुक्ला, दीपिका पांडेय आदि की मौजूदगी रही। एक अन्य समाचार के मुताबिक आजाद महाविद्यालय करौंदा मसिना में भी सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का उद्घाटन जोगिया के प्रधान अर¨वद कर पाठक ने किया। इस दौरान प्रबंधक मुमताज अहमद, प्राचार्य डा. शरद चन्द्र त्रिपाठी, कार्यक्रम अधिकारी डा. अब्दुल हमीद, सिपाही यादव, देवी दयाल मिश्र, राकेश गुप्ता, अजय कुमार, अजय कुमार, कुमारी ममता, कुमारी रेखा पांडेय आदि की मौजूदगी रही।

chat bot
आपका साथी