.20 तक हर हाल में पूर्ण करें प्रशासनिक भवन

सिद्धार्थनगर : सिद्धार्थ विश्वविद्यालय का प्रशासनिक भवन 20 फरवरी तक हर हाल में पूर्ण कराएं। इसके अला

By Edited By: Publish:Fri, 05 Feb 2016 11:05 PM (IST) Updated:Fri, 05 Feb 2016 11:05 PM (IST)
.20 तक हर हाल में पूर्ण करें प्रशासनिक भवन

सिद्धार्थनगर : सिद्धार्थ विश्वविद्यालय का प्रशासनिक भवन 20 फरवरी तक हर हाल में पूर्ण कराएं। इसके अलावा छात्रावास, टाईप 5, बिजली, पानी आदि की धीमी गति को और तेज करें।

उपरोक्त बातें कुलपति डा. रजनीकांत पाण्डेय ने कही। वह शुक्रवार को सिद्धार्थ विश्वविद्यालय निर्माण कार्य करा रही कार्यदायी संस्था के अधिकारियों की समीक्षा बैठक के दौरान कही। वह निर्माण कार्य धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशासनिक भवन की अंदर सारी व्यवस्था पूर्ण हो जानी चाहिए। इसके अलावा पूरा भवन 31 मार्च तक पूर्ण करा दें। बिजली की 33/11 के.बी.ए. की लाइन के लिए विभाग से बात कर शीघ्र ही बिजली व्यवस्था ठीक कराये। भुगतान होने के बाद भी आखिर इतना बिलम्ब क्यों हो रहा है। जिम्मेदारो को हिदायत देते हुए कहे कि पानी एवं छात्रावास पर विशेष ध्यान दे। परीक्षा शुरू होने में ज्यादा समय नही रह गया है ऐसे में भवनो का विशेष ध्यान रहे। कार्यदायी संस्था के जिम्मेदारों ने 20 मार्च तक छात्रावास एवं टाइप 5 सहित आदि भवन की भूतल तल देने की बात स्वीकार किया। इस दौरान कुलसचिव अखिलेश पाल, उप कुलसिचव महेन्द्र ¨सह, परियोजना प्रबंघक विद्युत सुनील यादव, निर्माण निगम के बीके ¨सह, ए.के. शुक्ला, डीपी ¨सह, नागेश ¨सह सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी