डीएम व एसपी ने लिया जायजा

सिद्धार्थनगर : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर मंगलवार को नामांकन के पहले दिन जिलाधिकारी डा. सुर

By Edited By: Publish:Tue, 06 Oct 2015 10:27 PM (IST) Updated:Tue, 06 Oct 2015 10:27 PM (IST)
डीएम व एसपी ने लिया जायजा

सिद्धार्थनगर : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर मंगलवार को नामांकन के पहले दिन जिलाधिकारी डा. सुरेन्द्र कुमार व पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने डुमरियागंज ब्लाक पहुंचकर व्यवस्था का जायजा लिया। इस बीच सुचारू व्यवस्था हेतु निर्देश भी दिए।

डीएम व एसपी सर्वप्रथम सभागार में गए और वहां प्रत्येक काउंटर का बारीकी से निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने आरओ भूपेश मणि त्रिपाठी व खण्ड विकास अधिकारी को ¨बदुवार जानकारी ली। दक्षिण तरफ के काउंटर के सामने बैरीके¨टग लगाने की हिदायत बीडीओ को दी। कहा कि प्रत्याशियों के साथ लोग विनम्रता पूर्वक पेश आया जाए। स्ट्रांग के रूम के बारे में पूछा तो खण्ड विकास अधिकारी ने बताया कि पीपुल्स इंटर कालेज में व्यवस्था बनाई जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त बनाए रखे, परंतु किसी के साथ दु‌र्व्यवहार न करें। उन्होंने कहा कि डुमरियागंज बड़ा ब्लाक है और राजनैतिक ²ष्टि से बेहद संवदेनशील है, इसलिए मतदान के समय यहां अतिरिक्त पुलिस फोर्स की व्यवस्था रहेगी।

chat bot
आपका साथी