फंदे से लटकी मिली नवविवाहिता

सिद्धार्थनगर : दहेज के लिए फिर एक नवविवाहिता को जान से हाथ धोना पड़ा। नगर पंचायत क्षेत्र उसका के राजे

By Edited By: Publish:Mon, 29 Jun 2015 09:30 PM (IST) Updated:Mon, 29 Jun 2015 09:30 PM (IST)
फंदे से लटकी मिली नवविवाहिता

सिद्धार्थनगर : दहेज के लिए फिर एक नवविवाहिता को जान से हाथ धोना पड़ा। नगर पंचायत क्षेत्र उसका के राजेंद्र नगर वार्ड के परसा बुजुर्ग टोले में सीमा यादव (21) की लाश पंखे से लटकती मिली। एक पैर जमीन से छूते और दूसरा मुड़ा मिला। प्रथम दृष्टया ही इस घटना को सुनियोजित तरीके से हत्या मानते हुए पुलिस ने पति, सास, ससुर व ननद पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। सास पुलिस के हिरासत में है, जबकि दूसरे आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।

सास के मुताबिक रविवार की रात में विवाहिता खाकर सोई थी। सोमवार की सुबह जब उसके कमरे का फाटक नहीं खुला तो घर के लोगों ने धक्का देकर फाटक खोला तो देखा कि वह छत की कुंडी से लटक रही है और मर चुकी है। क्षेत्राधिकारी सदर रचना मिश्रा की मौजूदगी में मृतका को फंदे से निकाला गया। उसके गले में हार, एक कान में झुमका, पैरो में पायल के ऊपर पांवजेब थे और उनके पेंच ठीक से कसे नहीं थे। जीभ भी बाहर नहीं निकला था। मृतका का मायका महराजगंज जनपद के बृजमनगंज थाना के हीरमपुर गांव में है। शादी चार वर्ष पूर्व हुई थी, पर गौना एक साल पहले आया था। मृतका की सास राजमती ने बताया कि उनका लड़का रमेश इलाहाबाद रहकर डिप्लोमा कर रहा है। पति लखनऊ रेलवे में नौकरी करते हैं और दोनों ही कई दिनों से घर से बाहर हैं। जबकि मृतका के पिता भुलठन यादव का कहना है कि दोनों ही प्रत्येक शनिवार को घर आते थे और रविवार की रात में दोनों मौजूद थे। घटना को अंजाम देने के बाद फरार हुए। मृतका के पिता भुलठन यादव की तहरीर पर पुलिस ने पति रमेश, ससुर मायाराम , सासु राजमती और ननद गौरी के खिलाफ हत्या और दहेज उत्पीड़न का मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। थानाध्यक्ष योगेंद्र ¨सह ने बताया कि सभी आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

सास को मारा थप्पड़

सीमा के मौत की खबर सुनकर जब उसके मायका वाले पहुंचे तो सभी आक्रोशित होकर उसके सास राजमती के ऊपर टूट पड़े। उसे थप्पड़ भी जड़ दिया। तुरंत भारी पुलिस फोर्स पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। बाद में मौके की नजाकत को भांपते हुए पुलिस ने सास को हिरासत में लेकर थाना भेज दिया।

chat bot
आपका साथी