सुकन्या संवारेगी बेटियों की तकदीर

सिद्धार्थनगर : बालिकाओं को उच्च शिक्षा एवं उच्च जीवन शैली सुधारने की दिशा में भारतीय डाक विभाग ने स

By Edited By: Publish:Sun, 29 Mar 2015 09:47 PM (IST) Updated:Sun, 29 Mar 2015 09:47 PM (IST)
सुकन्या संवारेगी बेटियों की तकदीर

सिद्धार्थनगर : बालिकाओं को उच्च शिक्षा एवं उच्च जीवन शैली सुधारने की दिशा में भारतीय डाक विभाग ने सुकन्या समृद्धि खाता के नाम से नई योजना शुरू की है। इसके तहत बालिका के जन्म से 10 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक खाता खोला जा सकेगा। योजना का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन हुआ तो निश्चय ही बेटियों की तकदीर संवरेगी। बालिकाओं के जन्म से लेकर 21 वर्ष आयु पूर्ण करने के बीच उच्च शिक्षा व जीवन शैली सुधारने की दिशा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई वाली एनडीए सरकार ने 2 दिसम्बर 2014 से सुकन्या समृद्धि खाता नाम से नई योजना प्रारंभ की है। जिसके तहत बालिका के नाम उसके संरक्षक या माता-पिता द्वारा बच्ची के जन्म लेने से 10 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक खोला जा सकेगा। कोई बालिका जिसने इन नियमों के प्रांरभ होने के एक वर्ष पहले 10 वर्ष प्राप्त कर ली हो, इन नियमों के अधीन खाता खोलने के लिए पात्र होगी। एक बालिका के नाम से केवल एक ही खाता खोला जा सकता है। अधिकतम दो बालिकाओं के नाम ही एक-एक खाता खोल सकते हैं। प्रथम जमा रकम एक हजार तथा एक वित्तीय वर्ष में कम से कम एक हजार तथा अधिक से अधिक डेढ़ लाख रुपये खाते में जमा किये जा सकते हैं। एक हजार रुपये से कम या न जमा करने पर उस वित्तीय वर्ष में 50 रुपये डिफाल्ट फीस देनी होगी। खाता खोलने के लिए बालिका का जन्म प्रमाणपत्र तथा खाताधारक (माता-पिता, संरक्षक) का पता पहचान पत्र चाहिए। खाता खोलने की तारीख से 14 वर्ष तक ही खाते में रकम जमा की जा सकेगी तथा 21 वर्ष पूर्ण होने पर खाता परिपक्व होगा। खाते में जमा राशि आयकर में छूट होगी। योजना के तहत खोले गए खातों पर ब्याज दर 9.1 है। बालिका की उम्र 10 वर्ष पूर्ण होने के उपरांत बालिका स्वयं खाते का संचालन कर सकेगी। जबकि 18 वर्ष होने के बाद जमा की रकम से बालिका की उच्च पढ़ाई या शादी करने के उद्देश्य के लिए 50 प्रतिशत जमा की रकम निकाली जा सकती है तथा विवाहोउपरांत खाता बंद करना होगा।

----------------------

सुकन्या समृद्धि खाता योजना 2 दिसंबर 2014 से लागू हुई है। इसके व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए हर स्तर पर प्रयास किया जा रहा है। अधिक जानकारी के लिए निकटतम डाकघर से संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा भारतीय डाक विभाग की वेबसाइड पर जाकर अवलोकन आसानी से हो सकता है।

हरिश्चन्द्र

पोस्टमास्टर

मुख्य डाकघर, तेतरी बाजार

सिद्धार्थनगर

chat bot
आपका साथी