किसानों को मिटाने पर तुली है सरकार

सिद्धार्थनगर : क्षेत्र पंचायत सदस्य संघ के मिठवल ब्लाक इकाई की एक बैठक ब्लाक के सभा कक्ष में हुई। ब्

By Edited By: Publish:Tue, 24 Mar 2015 10:12 PM (IST) Updated:Tue, 24 Mar 2015 10:12 PM (IST)
किसानों को मिटाने पर तुली है सरकार

सिद्धार्थनगर : क्षेत्र पंचायत सदस्य संघ के मिठवल ब्लाक इकाई की एक बैठक ब्लाक के सभा कक्ष में हुई। ब्लाक अध्यक्ष डा. प्रेम कुमार यादव ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश दोनों सरकारें किसानों को मिटाने पर तुली है। अगर यही रवैया जारी रहा तो अन्नदाता कहा जाने वाला किसान खुद दाने-दाने को मोहताज हो जायेगा। किसानों के लिए अब संघ हर लड़ाई लड़ने को तैयार है।

प्रदेश उपाध्यक्ष राम शंकर तिवारी ने कहा केन्द्र सरकार अंग्रेजों से भी कठोर भूमि अधिग्रहण अधिनियम लाकर किसानों की जमीनों को पूंजी पतियों के हाथ बेचने पर आमादा है। वहीं प्रदेश की अखिलेश सरकार बे मौसम बारिश व ओलावृष्टि से तबाह हुए किसानों को मुआवजा देने में भी पक्षपात कर रही है। संगठन इसका हर स्तर पर विरोध करेगा। प्रदेश कोषाध्यक्ष सिद्धार्थ गौतम ने कहा क्षेत्र पंचायत सदस्यों का कार्यकाल अंतिम चरण में है, परंतु प्रशासन सीबीआई जांच का भय दिखा कर समस्त विकास कार्य को करने से रोकवा दिया है। जिलाध्यक्ष लक्ष्मण यादव ने कहा कि समाधान न हुआ तो एसोसिएशन के लोग 15 अप्रैल से जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे। नीलम द्विवेदी, बृजराज मिश्र, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, राम लौटन मौर्य, कन्हैया वरुण, देवेन्द्र पांडेय, कृष्ण लाल यादव, रमेश, बाल गो¨वद, गुड़िया, कौशल कुमार, कौशिल्या, हदीसउल्लाह व अनीता चौधरी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी