स्वाइन फ्लू पर प्रधानों ने बैठक कर जताई चिंता

सिद्धार्थनगर : होली के मद्देनजर प्रधान संघ की मिठवल ब्लाक इकाई द्वारा ब्लाक सभागार में गुरुवार को ए

By Edited By: Publish:Thu, 05 Mar 2015 09:04 PM (IST) Updated:Thu, 05 Mar 2015 09:04 PM (IST)
स्वाइन फ्लू पर प्रधानों ने बैठक कर जताई चिंता

सिद्धार्थनगर : होली के मद्देनजर प्रधान संघ की मिठवल ब्लाक इकाई द्वारा ब्लाक सभागार में गुरुवार को एक बैठक का आयोजन किया गया। शांति पूर्ण त्योहार मनाने पर जहां चर्चा हुई वहीं स्वाइन फ्लू जैसी घातक बीमारी पर चिंता भी जताई गई।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए इकाई के अध्यक्ष दिनेश धर द्विवेदी उर्फ पिंटू ने कहा कि होली का त्योहार आपसी मतभेदों को भुला कर एक जुटता प्रदर्शित करने वाला होता है। हमें ग्राम पंचायत स्तर से लेकर संघ तक में हर नाराज को गले लगाने का प्रण इस त्योहार में लेना चाहिए। उन्होंने स्वाइन फ्लू जैसी घातक बीमारी पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इसके रोक थाम के लिए हमें ग्रामीणों में जागरूकता फैलाने का प्रण लेना चाहिए। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि होलिका दहन के दौरान सभी लोग अपने साथ कपूर व छोटी इलाईची भी साथ लेकर जायें और उसे भी अग्नि में डालें। अध्यक्ष ने कहा कि इससे स्वाइन फ्लू के कीटाणु जो हवा में होंगे इसके धुएं से नष्ट हो जायेंगे। अंत में सभी अबीर -गुलाल लगा गले मिले तथा होली की एक दूसरे को बधाई दिये। बैठक में ओम प्रकाश त्रिपाठी, गिरजेश मिश्र, नंदू कन्नौजिया, बुद्धि सागर पांडेय, बलराम सिंह, खेलावन, राजदेव, तिलक राम यादव, धनराज, सुनीता चौधरी, इंद्रावती, राम शब्द, सुनील चौरसिया, परमात्मा, नेती नंद, घनश्याम चौरसिया आदि प्रधान मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी