ग्रामीण प्रतिभाओं ने दिखाया जलवा

सिद्धार्थनगर : क्षेत्र के असिधवा स्थित जनता इंटर कालेज में चल रहे दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता में ग्र

By Edited By: Publish:Thu, 27 Nov 2014 09:50 PM (IST) Updated:Thu, 27 Nov 2014 09:50 PM (IST)
ग्रामीण प्रतिभाओं ने दिखाया जलवा

सिद्धार्थनगर : क्षेत्र के असिधवा स्थित जनता इंटर कालेज में चल रहे दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता में ग्रामीण प्रतिभाओं ने अपना खूब जलवा दिखाया। दौड़, कूद, कबडडी, गोला प्रेक्षण व वालीबाल आदि में बच्चों के कुशल खिलाड़ी होने का परिचय दिया।

जिला युवा कल्याण विभाग द्वारा मंगलवार से शुरु कराये गये इस प्रतियोगिता में गोला क्षेपण, बालीबाल, कूद व दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें दौड़ में ग्राम उड़वलिया निवासी अरमान खान प्रथम व थुम्हवा के नितिन द्वितीय स्थान पर रहे। चक्र क्षेपण में असिधवा निवासी नागेन्द्र को प्रथम व मऊ के आकाश को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। बाली बाल में जिगनिहवा को प्रथम व पिपरा को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। कबड्डी में असिधवा प्रथम व अशोगवा द्वितीय स्थान पर रहा। बालिका वर्ग दौड़ में प्रेम कली प्रथम व विहरा की अनार कली द्वितीय स्थान पर रहीं। इसी वर्ग में गोला क्षेपण में चेतिया निवासी पूनम तथा चक्र क्षेपण में अनुराधा ने बाजी मारी, जबकि लंबी कूद में सुमित कुमार को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। जिला युवा कल्याण अधिकारी राम धीरज चौधरी की देखरेख में सम्पन्न हुई प्रतियोगिता में सभी विजयी खिलाड़ियों को प्रबंधक मोहन मुरारी लाल श्रीवास्तव द्वारा गोल्ड मेडल व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य जगन्नाथ प्रसाद श्रीवास्तव, युवा कल्याण विभाग के हर्ष वर्धन, सोनू गुप्ता, महेश, सुनील कुमार रंजन, लाल चन्द्र, इकलाख, पंकज, मुकेश आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी