सुविधाओं का लाभ उठाये उपभोक्ता

By Edited By: Publish:Fri, 12 Sep 2014 10:23 PM (IST) Updated:Fri, 12 Sep 2014 10:23 PM (IST)
सुविधाओं का लाभ उठाये  उपभोक्ता

सिद्धार्थनगर : ग्रामीण अंचल में स्थित शाखा में एटीएम कार्ड की सुविधा हो जाने से ग्राहकों को कहीं भी आवश्यकता पड़ने पर धन आहरण में सुविधा होगी। लोगों को इसका लाभ उठाना चाहिए।

यह बातें पूर्वाचल बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक ए.पी. बाजपेयी ने कही। वे शुक्रवार को बैंक शाखा धोबहा में ग्राहक गोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने उपभोक्ता परमात्मा प्रसाद मिश्र को शाखा से पहला एटीएम कार्ड प्रदान करते हुए कहा कि अब हमारा उपभोक्ता भी जहां से चाहे एटीएम से अपनी आवश्यकता अनुसार धन निकासी कर सकता है। प्रबंधक ने ग्राहकों से अधिक से अधिक संख्या में सुविधा का लाभ लेन का अनुरोध किया। वरिष्ठ प्रबंधक किफायतुल्लाह अंसारी ने कहा कि जन धन योजना के तहत प्रतिदिन खाते खोले जा रहे हैं। शाखाओं द्वारा शनिवार को भी शिविर लगा कर खाते खोले जायेंगे। अंत में शाखा प्रबंधक पी.बी.राय ने समस्त आगन्तुकों के प्रति आभार प्रकट किया गया। गणेश विश्वकर्मा, शमसुद्दीन, रिजवान अहमद, पीएस यादव, दुर्गेश राम आदि लोग उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी