सऊदी से फोन, बीबी को बचा लो साहब

By Edited By: Publish:Sun, 20 Jul 2014 10:33 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jul 2014 10:33 PM (IST)
सऊदी से फोन, बीबी  को बचा लो साहब

जागरण संवाददाता, सिद्धार्थनगर

आखिर मनचलों से कौन निपटे। पुलिस के पास दूसरे काम अधिक हैं। छेड़खानी की घटनाएं बंद होने का नाम नहीं ले रही। ऐसी ही एक घटना दिलचस्प ही नहीं हैरतअंगेज है। पति सऊदी अरब कमाने गया है। पत्‍‌नी गांव में है। अब एक रिश्तेदार युवक की नजर पत्‍‌नी पर गड़ गयी है। वह शराब पीकर उल्टी सीधी बाते करता है। पति को इसकी चिंता खाए जा रही है। रविवार को उसने सऊदी अरब से जिलाधिकारी के सीयूजी नम्बर पर फोन किया। कहा-साहब, मेरी पत्‍‌नी को एक रिश्तेदार परेशान कर रहा है, न्याय दिला दीजिए।

यह मामला जिलाधिकारी की अध्यक्षता में शांति कमेटी की बैठक के दौरान उठा। डीएम ने अपना मोबाइल सीओ शोहरतगढ़ राघवेन्द्र मिश्र को दिया। सीओ ने मोबाइल पर पीड़ित की बात सुनी। फिर सीओ बांसी रचना मिश्रा की उससे लम्बी बात हुई। डीएम ने जांच करके पीड़ित को न्याय दिलाने का निर्देश दिया है। फोन पर ही शिकायत दर्ज किया गया है। मामला बांसी तहसील के मिश्रौलिया थाना के गुलहरिया गांव का है। यहां का एक व्यक्ति सऊउी रहता है। उसकी रिश्तेदारी शोहरतगढ़ के अगया टेढि़या गांव में हैं। रिश्तेदारी को लेकर युवक अक्सर दारू पीकर मिश्रौलिया पहुंच जाता है। बीबी से फोन पर भी अश्लील बातें करता है। इससे परिजन त्रस्त हैं। रविवार को भी उसने खूब हंगामा किया। डीएम ने इसकी जांच दोनों सीओ को सौंपी है। इस मामले में सीओ बांसी रचना मिश्रा एवं सीओ शोहरतगढ़ राघवेन्द्र मिश्र ने कहा कि मामले की जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

chat bot
आपका साथी