बाढ़ में राहत पहुंचाने की रखे पूर्व तैयारी

जागरण संवाददाता, श्रावस्ती: यूनिसेफ के तत्वाधान में कलक्ट्रेट सभागार में एसडीएम भिनगा चंद्र मोहन गर्

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Feb 2019 11:14 PM (IST) Updated:Mon, 11 Feb 2019 11:14 PM (IST)
बाढ़ में राहत पहुंचाने की रखे पूर्व तैयारी
बाढ़ में राहत पहुंचाने की रखे पूर्व तैयारी

जागरण संवाददाता, श्रावस्ती: यूनिसेफ के तत्वाधान में कलक्ट्रेट सभागार में एसडीएम भिनगा चंद्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता में बाढ़ प्रबंधन कार्यशाला आयोजित हुई। इसमें तमाम विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों एवं तहसील स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यशाला के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा बाढ़ न्यूनीकरण पर अपना विचार व्यक्त किया गया। कार्यशाला में यूनीसेफ के प्रतिनिधि ने बताया कि आपदा व बाढ़ आने पर तत्काल हमें जन-जन को कैसे राहत पहुंचाना है, इस पर पहले से ही तैयारी रखी जाए। इसके लिए बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के ग्राम प्रधान, लेखपाल, कानूनगो, सफाईकर्मी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं आशाओं आदि का मोबाइल नंबर एवं पता लिखकर पहले से ही कम्युनिकेशन प्लान तैयार कर लिया जाए ताकि बाढ़ आपदा आने पर तत्काल सम्भावित बाढ़ क्षेत्रों में राहत के लिए सभी तैयारियां व्यवस्थित की जा सके। कार्यशाला में एसडीएम जमुनहा राजकुमार, डिप्टी कलेक्टर धीरज श्रीवास्तव, डिप्टी सीवीओ एके वर्मा, एडिशनल सीएमओ डॉ. मुकेश मातनहेलिया सहित तमाम अधिकारियों द्वारा बाढ़ आपदा न्यूनीकरण के संबंध में अपने सुझाव दिए। कार्यशाला में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओमकार राणा, जिला कृषि अधिकारी आरपी राना आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी