प्रशिक्षण में जननी सुरक्षा योजना पर हुई चर्चा

संवादसूत्र श्रावस्ती मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय सभागार में चल रहे वीएचएनडी प्रशिक्षण कार्यशा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Sep 2019 11:03 PM (IST) Updated:Sun, 15 Sep 2019 06:30 AM (IST)
प्रशिक्षण में जननी सुरक्षा योजना पर हुई चर्चा
प्रशिक्षण में जननी सुरक्षा योजना पर हुई चर्चा

संवादसूत्र, श्रावस्ती: मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय सभागार में चल रहे वीएचएनडी प्रशिक्षण कार्यशाला में शुक्रवार को जननी सुरक्षा योजना पर विस्तार से चर्चा की गई। एएनएम को योजना के बारे में लोगों को जानकारी देकर संस्थागत प्रसव बढ़ाने को कहा गया।

प्रशिक्षक आरती मिश्रा ने नवजात शिशुओं को लगने वाले टीके, साफ-सफाई व एक वर्ष तक की उम्र में होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र पर प्रसव कराने पर प्रसूता को निश्शुल्क दवाएं व आवश्यकता पड़ने पर ऑपरेशन की सुविधा भी पूरी तरह निश्शुल्क उपलब्ध हैं। उन्होंने प्रसव पूर्व कराई जाने वाली जांच व प्रसव के बाद महिला को दी जाने वाली खाद्य सामग्रियों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। डॉ. रामसमुझ चौधरी, आरती आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी