पोषण माह की गतिविधियां बताने के लिए हुआ वेबिनार

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व मुख्य सेविकाओं को दिए गए निर्देश गांव-गांव में कार्यक्रम संपन्न कराने की अपील

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Sep 2020 11:40 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 05:11 AM (IST)
पोषण माह की गतिविधियां बताने के लिए हुआ वेबिनार
पोषण माह की गतिविधियां बताने के लिए हुआ वेबिनार

संसू, श्रावस्ती : पोषण माह के तहत आयोजित होने वाली गतिविधियों के बारे में जानकारी देने के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी की ओर से वेबिनार का आयोजन किया गया। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व मुख्य सेविकाओं को गांव-गांव में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के बारे में बताया गया।

पांच वर्ष तक के बच्चों का वजन करवाने के क्रम में एक भी बच्चा छूटने न पाए, इसका पूरा ध्यान रखने को कहा गया। कुपोषित व अति कुपोषित बच्चों को चिह्नित करें। इनकी स्क्रीनिग कर चिकित्सकीय जटिलता के बच्चों को पोषण पुर्नवास केंद्र में भर्ती कराया जाए। इस दौरान बच्चों के अभिभावकों को ऊपरी आहार के बारे में जागरूक करें। घर-घर भ्रमण के दौरान गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य जांच कराने, टीटी के टीके लगवाने, आयरन की गोली, विटामिन सी युक्त खाद्य पदार्थ (नींबू पानी) के साथ लेने तथा दूध के साथ न लेने, कम से कम चार बार स्वास्थ्य जांच कराने व संस्थागत प्रसव कराने के लिए जागरूक करें। डीपीओ आशा सिंह ने वेबिनार में अपने विचार व्यक्त किए। पोषण कार्यक्रमों में ग्राम प्रधान का सहयोग लेने तथा पुरुषों के साथ बैठक कर उन्हें शारीरिक दूरी का पाठ पढ़ाने की भी अपील की।

chat bot
आपका साथी