कच्ची शराब बनाते आरोपितों को पुलिस टीम ने दबोचा

संसू, इकौना(श्रावस्ती): अवैध शराब कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए इकौना थाने की पुलिस ने सेमगढ़ा गांव

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Mar 2019 10:01 PM (IST) Updated:Sun, 24 Mar 2019 10:01 PM (IST)
कच्ची शराब बनाते आरोपितों को पुलिस टीम ने दबोचा
कच्ची शराब बनाते आरोपितों को पुलिस टीम ने दबोचा

संसू, इकौना(श्रावस्ती): अवैध शराब कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए इकौना थाने की पुलिस ने सेमगढ़ा गांव में छापामारी की। इस दौरान कच्ची शराब बनाते तीन लोगों को दबोचा गया। मौके से शराब के साथ भारी मात्रा में लहन बरामद कर नष्ट कराया गया। आरोपितों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

उपनिरीक्षक रमाकांत तिवारी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक विजय नाथ, राजन सिंह, आरक्षी देवेंद्र कुमार राजभर व वीरेंद्र गुप्ता गश्त से लौट रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि सेमगढ़ा के केवटनपुरवा में कुछ लोग कच्ची शराब बना रहे हैं। टीम ने बताए गए स्थान पर छापामारी की। मौके पर शराब बनाते दु:खहरन पुत्र शुद्धी, पंकज व लुगाही पुत्र रामेश्वर निवासी मौजा पश्चिमी केवटन पुरवा को गिरफ्तार किया गया। 30 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने का उपकरण बरामद किया गया। पुलिस टीम ने एक क्विटल लहन मौके पर नष्ट कराया। तीनों आरोपितों को रविवार को सीजेएम न्यायालय पर प्रस्तुत किया गया।

chat bot
आपका साथी