यातायात नियमों के उल्लंघन पर मिलेगा ई-चालान

संवादसूत्र, श्रावस्ती: अब यातायात नियमों का उल्लंघन कर सिफारिश के सहारे बच निकलना आसान नहीं होगा। वा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Mar 2019 10:43 PM (IST) Updated:Mon, 18 Mar 2019 10:43 PM (IST)
यातायात नियमों के उल्लंघन पर मिलेगा ई-चालान
यातायात नियमों के उल्लंघन पर मिलेगा ई-चालान

संवादसूत्र, श्रावस्ती: अब यातायात नियमों का उल्लंघन कर सिफारिश के सहारे बच निकलना आसान नहीं होगा। वाहन चेकिग के दौरान पुलिसकर्मी आधुनिक यंत्र से लैश होकर ई-चालान करेंगे। फोटो खिचने के बाद जुर्माना जमा करना अनिवार्य होगा। एसपी आशीष श्रीवास्तव ने सोमवार को पहला चालान कर एप की शुरुआत की।

एसपी ने बताया कि एप के माध्यम से बाइक सवार की फोटो खींची जाएगी। इस दौरान हेलमेट, वाहन के कागज, डीएल आदि सभी आवश्यक अभिलेख दिखाने होंगे। मिलने वाली कमी को एप पर दर्ज कर दिया जाएगा। इसके बाद संबंधित नियम के उल्लंघन पर निर्धारित दर के चालान की रसीद पकड़ा दी जाएगी। वाहन चालक जुर्माने की राशि एटीएम, आधार कार्ड अथवा अन्य माध्यम से तत्काल ऑनलाइन भुगतान कर जमा कर सकता है। एसपी ने बताया कि इस एप के संचालन से चोरी के वाहन भी आसानी से ट्रैस हो जाएंगे। पहले दिन भिनगा कोतवाली क्षेत्र के पुरैना निवासी बाइक सवार शिवाजी पुत्र पूरन चंद्र का चालान काट कर एप की शुरुआत हुई। एएसपी बीसी दूबे, सीओ डॉ. जेबी यादव आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी