अब और आसान होगी विदेशी सैलानियों की डगर

34 करोड़ की लागत से बनेगी 18 किमी सड़क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Feb 2021 11:41 PM (IST) Updated:Sun, 21 Feb 2021 11:41 PM (IST)
अब और आसान होगी विदेशी सैलानियों की डगर
अब और आसान होगी विदेशी सैलानियों की डगर

विजय द्विवेदी, श्रावस्ती : देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को सुगम रास्ता मुहैया कराने और श्रावस्ती के बेहद पिछड़े इलाके को विकास की पटरी पर लाने के लिए सरकार यहां मेहरबान हुई है। लगभग 34 करोड़ रुपये की सड़क निर्माण के लिए व्यवस्था की गई है। सात मीटर चौड़ी बनने वाली इन सड़कों के निर्माण से देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों की मंजिल अब और आसान हो जाएगी। कम समय में ही वे अपने मंजिल तक पहुंच सकेंगे।

बुनियादी सुविधाओं से वंचित श्रावस्ती जिला प्रदेश ही नहीं देश के सबसे पिछड़े इलाके में गिना जाता है। 22 मई 1997 को श्रावस्ती की महत्ता को देखते हुए जिले का दर्जा देकर इसका मुख्यालय भिनगा में बनाया गया। इकौना-भिनगा मार्ग पर स्थित राप्ती नदी पर पुल निर्माण के बाद भी सेमरी चौराहा से भिनगा तक सड़क का निर्माण न होने से इस मार्ग पर सफर करना दुश्वारियों से भरा रहा है। गड्ढा युक्त सड़क और उखड़ी बजरी हादसे का सबब बनी हुई थी। बुद्ध की तपोस्थली श्रावस्ती को सीधे जिला मुख्यालय भिनगा व नेपाल सीमा से जोड़ने वाली इस सड़क की बदहाली व पर्यटकों की दिक्कतों को देखते हुए सरकार ने सड़क निर्माण के लिए 16 करोड़ रुपये आवंटित कर दिए हैं। 7.850 किमी सड़क का निर्माण भी शुरू हो गया है। आबादी के बीच सीसी रोड का निर्माण होने से अब इस मार्ग पर फर्राटा भरने का मुकम्मल इंतजाम हो गया है। इस सड़क निर्माण से श्रावस्ती में आने वाले श्रीलंका, वर्मा, चीन, जापान, थाईलैंड, मलेशिया, म्यांमार, कंबोडिया समेत 36 देशों के विदेशी मेहमानों के लिए जिला मुख्यालय की राह और सुगम हो जाएगी। हकीकत की सरजमी पर नरक के रास्ते जैसा दिखने वाला हरिहरपुररानी-पांडेयपुरवा इकौना मार्ग पर सफर करना आसान नहीं था। बरसात के दिनों में यह सड़क और कसक पैदा कर देती है जब राप्ती के बाढ़ से पूरा क्षेत्र लबालब भर जाता है। 50 गांवों के लोगों से जुड़ी इस 10 किमी सड़क निर्माण के लिए सरकार की ओर से 1894.053 लाख रुपये स्वीकृत की गई है। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता हरित कुमार बताते हैं कि सेमरी चौराहा से भिनगा ईदगाह तिराहे तक सड़क निर्माण कार्य हो रहा है। हरिहरपुररानी-पांडेयपुरवा-इकौना मार्ग का निर्माण भी शीघ्र ही शुरू हो जाएगा। सात मीटर चौड़ी सड़क निर्माण कराने के साथ पुल-पुलियों का निर्माण भी कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी