घर में घुसा अजगर, हड़कंप

रेंजर भास्कर पांडेय ने बताया कि करीब आठ फीट लंबे अजगर को घर के अंदर से पकड़ कर ककरदरी जंगल मे छोड़ दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 09:53 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 06:08 AM (IST)
घर में घुसा अजगर, हड़कंप
घर में घुसा अजगर, हड़कंप

संसू, जमुनहा(श्रावस्ती) : ककरदरी वन क्षेत्र के नौशहरा गांव में रविवार को एक घर में अजगर घुस गया। अजगर को देखकर परिवार में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची वन टीम ने अजगर को पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया।

थाना मल्हीपुर क्षेत्र के लक्ष्मनपुर कोठी के मजरा नौशहरा गांव में ननकऊ के घर में अजगर घुस गया । सुबह करीब 10 बजे परिवार के लोगों ने घर में अजगर घुसा देखा तो डर के मारे घर छोड़कर बाहर निकल आए। घर में अजगर घुसने की सूचना फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। राप्ती बैराज बीट के वन रक्षक विपिन कुमार की अगुवाई में टीम मौके पर पहुंची और अजगर को पकड़ कर ककरदरी जंगल में छोड़ दिया।

chat bot
आपका साथी