पकड़ा गया कालाबाजारी का खाद्यान्न

श्रावस्ती: थाना सोनवा क्षेत्र के लक्ष्मननगर के पास सोमवार को बाजार में बिकने जा रहे धान के बीच खाद्य

By Edited By: Publish:Tue, 21 Oct 2014 09:13 AM (IST) Updated:Tue, 21 Oct 2014 09:13 AM (IST)
पकड़ा गया कालाबाजारी का खाद्यान्न

श्रावस्ती: थाना सोनवा क्षेत्र के लक्ष्मननगर के पास सोमवार को बाजार में बिकने जा रहे धान के बीच खाद्यान्न से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली को पुलिस ने पकड़ लिया। सूचना पर पहुंचे जिलापूर्ति अधिकारी व पूर्ति निरीक्षक ने खाद्यान्न को पुलिस के सिपुर्द कर दिया। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

थाना इकौना क्षेत्र के बिलोजपुर किड़िहौना निवासी अमिरका पुत्र छोटकऊ टै्रक्टर-ट्रॉली से सात बोरी चावल, 65 बोरी गेहूं व 17 बोरी धान लेकर बाजार में बेचने जा रहे थे। मुखबिर की सूचना पर सोनवा पुलिस ने लक्ष्मननगर चौकी के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोक कर अपने कब्जे में ले लिया। चालक वाहन से संबंधित कोई कागजात नहीं दिखा सका। तलाशी के दौरान खाद्यान्न बरामद किया गया। खाद्यान्न कालाबाजारी की सूचना पूर्ति विभाग को दी गई। इस पर जिलापूर्ति अधिकारी केपी मिश्रा व पूर्ति निरीक्षक रामउमेश मौके पर पहुंच गए। पकड़े गए खाद्यान्न की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। इस संबंध में जिलापूर्ति अधिकारी मिश्रा ने बताया कि पकड़े गए खाद्यान्न की जांच की जा रही है। कोटे का खाद्यान्न पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी