छात्र उपस्थिति कम देख नाराज हुए डीएम

संवादसूत्र श्रावस्ती डीएम ओपी आर्य ने मंगलवार को हरिहरपुररानी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय अक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Aug 2019 12:23 AM (IST) Updated:Fri, 16 Aug 2019 06:38 AM (IST)
छात्र उपस्थिति कम देख नाराज हुए डीएम
छात्र उपस्थिति कम देख नाराज हुए डीएम

संवादसूत्र, श्रावस्ती: डीएम ओपी आर्य ने मंगलवार को हरिहरपुररानी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय अकबरपुर का निरीक्षण किया। विद्यालय में बच्चों की उपस्थित कम मिलने पर डीएम ने नाराजगी जताई। छात्र-छात्राओं की रुचि को समझ कर गुणवत्तापूर्ण शिक्षण करने के निर्देश दिए।

विद्यालय में तैनात प्रधान शिक्षिका रूपम ओझा व सहायक शिक्षिका राज लक्ष्मी सिंह व शिक्षामित्र लौंगी देवी वर्मा उपस्थित थीं। शिक्षिका रंजिता शर्मा, सादियाबी व शिक्षामित्र विनोद कुमार मौर्य अवकाश पर थे। डीएम ने शत-प्रतिशत उपस्थिति रखने की हिदायत दी। इसके लिए स्कूल समय के बाद घर जाकर अभिभावकों को प्रेरित करने को कहा। बीएसए ओमकार राणा को भम्रणशील रहकर शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने के निर्देश दिए। यूनीफार्म का सैंपल लेकर गुणवत्ता की जांच हेतु सीडीओ को निर्देशित किया। आंगनबाडी केंद्र में पौधरोपण न होने से सीडीपीओ स्पष्टीकरण तलब किया। सीडीओ अवनीश राय व एडीएम योगानंद पांडेय मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी