हुई कोशिश तो पिघल गई रिश्तों पर जमी बर्फ

टूटने के कगार पर था पति-पत्नी का रिश्ता समझाने के बाद साथ रहने को हुए राजी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Sep 2020 10:57 PM (IST) Updated:Mon, 21 Sep 2020 10:57 PM (IST)
हुई कोशिश तो पिघल गई रिश्तों पर जमी बर्फ
हुई कोशिश तो पिघल गई रिश्तों पर जमी बर्फ

संसू, श्रावस्ती : भिनगा कोतवाली क्षेत्र के भुजंगा गांव में मामूली आपसी विवाद के चलते पति-पत्नी का रिश्ता टूटने के कगार पर पहुंच गया था। शिकायत थाने में पहुंची तो सख्ती के बजाय, पुलिस ने संवेदनशील होकर काम शुरू किया। समझाने-बुझाने के बाद रिश्तों पर जमी बर्फ पिघल गई। हंसी-खुशी से दंपती साथ रहने को राजी हो गए।

कोतवाली क्षेत्र के भुजंगा गांव निवासी रजिया बेगम व सोहरत अली पति-पत्नी हैं। विवाह के बाद दोनों हंसी-खुशी से एक-दूसरे के साथ जीवन यापन कर रहे थे। कुछ दिनों पूर्व दोनों के बीच पारिवारिक बातों को लेकर विवाद हो गया। मध्यस्थता न हो पाने से तल्खी बढ़ती गई। रजिया ने न्याय के लिए कोतवाली में दस्तक दी। भिनगा कोतवाल देवेंद्र पांडेय को तहरीर देकर पति पर कार्रवाई की मांग की। कोतवाल ने रिश्ते की संवेदनशीलता को समझते हुए पति को भी थाने पर बुलाया। लगभग एक घंटे तक दंपती के साथ अकेले बैठ कर दोनों पक्षों की समस्या सुनी। एक-दूसरे का गिला-शिकवा दूर किया। प्रभारी निरीक्षक ने पहल की तो दंपती हंसी-खुशी से साथ रहने को राजी हो गए। कोतवाली में ही एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर पति-पत्नी घर चले गए। टूटने के कगार पर पहुंच गए। इस रिश्ते को बचाने के लिए पुलिस की ओर से की गई पहल की सराहना हो रही है।

chat bot
आपका साथी