ताबड़तोड़ चोरियों से सहमे हैं गांव के लोग

हरिहरपुररानी(श्रावस्ती) : भिनगा कोतवाली क्षेत्र के तीन गांवों में चोरों का आतंक ग्रामीणों के सिर चढ़

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Sep 2018 11:47 PM (IST) Updated:Sun, 02 Sep 2018 11:47 PM (IST)
ताबड़तोड़ चोरियों से सहमे हैं गांव के लोग
ताबड़तोड़ चोरियों से सहमे हैं गांव के लोग

हरिहरपुररानी(श्रावस्ती) : भिनगा कोतवाली क्षेत्र के तीन गांवों में चोरों का आतंक ग्रामीणों के सिर चढ़कर बोल रहा है। 15 दिनों में 12 घरों पर धावा बोल कर चोर नकदी, जेवर व अन्य सामानों पर हाथ साफ कर चुके हैं। चोरों से बचने के लिए गांव के लोग रातभर जग कर पहरेदारी कर रहे हैं।

कोतवाली क्षेत्र के पटना गांव में लगभग 15 दिन पूर्व बाबूलाल सोनी की साइकिल व पंपिंग सेट घर के बाहर खड़ा था। देर रात चोर दोनों सामान उठा ले गए। इसके बाद शिवकुमार सोनी के घर से रसोई गैस सिलेंडर चोर उठा ले गए। इसी प्रकार गांव में चेतराम वर्मा के घर से सोने-चांदी का जेवर, खोधर की चारपाई के नीचे से दो बोरी यूरिया खाद, अयोध्या प्रसाद सोनी की रुपये समेत सदरी व घर में टंगा दामाद का पैंट, बगल में सो रहे लल्लूराम सोनी का मोबाइल फोन व टार्च चोर उठा ले गए। गुलरा गांव में दीप राज सिंह के घर से सोने-चांदी के जेवर ले जाने में चोर सफल रहे। इसी प्रकार दत्तनगर गांव में भी चोरों ने ग्रामीणों को बंधक बनाकर लूटपाट की। पटना निवासी तैय्यब के घर में चोर घुसे तो आंगन में सो रहे शेरू की नींद खुल गई। इस दौरान बदमाशों ने उसकी कनपटी पर कट्टा रख दिया और शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी। ग्रामीणों ने बताया कि चोर नियमित रूप से गांव में घुस रहे हैं। प्रत्येक दिन किसी न किसी घर को निशाना बना रहे हैं। भिनगा कोतवाल वीके सिंह ने बताया कि पुलिस लगातार गश्त कर रही है। चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं तो गश्त को और बढ़ाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी