छह माह तक बच्चे को सिर्फ स्तनपान ही कराएं

श्रावस्ती : कुपोषण को दूर करने के उद्देश्य से रमा फाउंडेशन के तत्वावधान में यूनीसेफ के सहयोग विकास भ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jan 2019 11:41 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jan 2019 11:41 PM (IST)
छह माह तक बच्चे को सिर्फ स्तनपान ही कराएं
छह माह तक बच्चे को सिर्फ स्तनपान ही कराएं

श्रावस्ती : कुपोषण को दूर करने के उद्देश्य से रमा फाउंडेशन के तत्वावधान में यूनीसेफ के सहयोग विकास भवन सभागार में गुरुवार को एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जिले भर की आशा संगिनी व स्वास्थ्य विभाग के बीसीपीएम मौजूद रहे। इन सभी को शिशुओं को दिए जाने वाले उपरी आहार के बारे में जानकारी दी गई।

रमा फाउंडेशन की ट्रस्टी डॉ. श्रद्धा द्विवेदी ने कहा कि प्रदेश के बच्चों के अच्छे भविष्य व समृद्ध समाज के लिए पोषण बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि मां एवं शिशु में कुपोषण बाल मृत्यु का प्रमुख कारण है। माताओं को शिशु के जन्म के बाद छह माह तक सिर्फ स्तनपान ही कराना चाहिए। जब शिशु की उम्र छह माह हो जाए उसके बाद ही उसे उपरी आहार दें, लेकिन इस दौरान स्तनपान बंद नहीं करना चाहिए। परियोजना प्रबंधक डीएस दीक्षित ने कहा कि यूनीसेफ के सहयोग से चार एसपिरेशन जिले चंदौली, बलरामपुर, बहराइच व श्रावस्ती में ऊपरी आहार परियोजना रमा फाउंडेशन के द्वारा संचालित की जा रही है। इस परियोजना का प्रमुख उद्देश्य आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से जनसमुदाय में शिशुओं को ऊपरी आहार दिए जाने की समझ को विकसित करना है। कार्यशाला में प्रोजेक्ट कोआíडनेटर प्रदीप ¨सह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी