हर-हर महादेव व बोल बम के जयकारों से गूंजी तराई

श्रावस्ती महाशिवरात्रि पर्व पर शुक्रवार को तराई हर-हर महादेव व बोल बम के जयकारों

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Feb 2020 11:48 PM (IST) Updated:Sat, 22 Feb 2020 06:06 AM (IST)
हर-हर महादेव व बोल बम के जयकारों से गूंजी तराई
हर-हर महादेव व बोल बम के जयकारों से गूंजी तराई

श्रावस्ती : महाशिवरात्रि पर्व पर शुक्रवार को तराई हर-हर महादेव व बोल बम के जयकारों से गूंजती रही। पांडव कालीन विभूतिनाथ शिव मंदिर में 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। बारिश की रिमझिम फुहारों के बीच भगवान शिव की आराधना के लिए श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। देर शाम तक अघोरी शिव की पूजा-अर्चना चलती रही।

विभूतिनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी पाटेश्वरी गिरि महाराज की ओर से पूजन-अर्चन के बाद आम श्रद्धालुओं के लिए भोर में चार बजे मंदिर के कपाट खोल दिए गए। इस दौरान भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए बाहर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ थी। शांतिपूर्वक कार्यक्रम को संपन्न कराने के लिए महिलाओं व पुरुषों की अलग-अलग कतार लगाई गई थी। स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने पार्वती व शिव कुंड से गंगा जल, पुष्प, अक्षत, बेल पत्र, धतूर, शहद, भांग, बेर सहित अन्य फलों के साथ भगवान भोले नाथ का जलाभिषेक किया। मंदिर परिसर से पार्वती कुंड तक श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रही। बोल बम व हर-हर महादेव के गगनभेदी जयकारों से परिसर रह-रहकर गुंजता रहा। शिवरात्रि के साथ त्रयोदशी तिथि होने से भगवान शिव की आराधना विशेष फलदायी बताया गया। भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बालू गांव के पास बैरियर लगाए गए थे। शिवमय भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था। परिसर में स्वास्थ्य शिविर के साथ सुरक्षा के मद्देनजर एसपी अनूप सिंह एएसपी बीसी दूबे, थानाध्यक्ष विनोद कुमार व महिला तथा पुरुष पुलिसकर्मी मुस्तैद रहे। इसी प्रकार नागेश्वर नाथ प्राचीन शिव मंदिर में दोपहर तक जलाभिषेक के बाद देर शाम तक भगवान शिव का रुद्राभिषेक चला। इसी प्रकार सोनपथरी व भैसाही स्थित महादेव मंदिर में भी शिव की आराधना के लिए श्रद्धालुओं का ताता लगा रहा। इकौना के बेचूबाबा मंदिर, बड़ा शिवाला समेत शिव मंदिरों में पूरे दिन भगवान भेले नाथ का जलाभिषेक व पूजन-अर्चन हुआ। जमुनहा के जगतपति धाम, हनुमानगढ़ी, कथरामाफी, भट्ठा कुट्टी, वीरगंज, हरदत्तनगर गिरंट, नासिरगंज बाजार, गिलौला के सदाशिव मंदिर, पटना खरगौरा के पोखरा धाम आदि क्षेत्र में जलाभिषेक को शिवभक्तों का रेला उमड़ा।

chat bot
आपका साथी