ईंट भट्ठे से भारी मात्रा में खैर की जंगली लकड़ी बरामद

मौके से पकड़े गए कर्मी व भट्टा मालिक के विरुद्ध वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Sep 2020 11:22 PM (IST) Updated:Wed, 09 Sep 2020 06:15 AM (IST)
ईंट भट्ठे से भारी मात्रा में खैर की जंगली लकड़ी बरामद
ईंट भट्ठे से भारी मात्रा में खैर की जंगली लकड़ी बरामद

संसू, श्रावस्ती : सिरसिया थाना क्षेत्र में डोमाई भितुहुरिया गांव के पास ईंट भट्ठे से भारी मात्रा में खैर की जंगली लकड़ी बरामद की गई। अवैध कटान कर डंप की गई लकड़ी को भट्ठे पर गिराया जा रहा था। भट्ठा मालिक मौके से फरार हो गया। एक कर्मी को टीम ने हिरासत में लिया है। बरामद लकड़ी के साथ दो ट्रैक्टर-ट्राली व एक स्कार्पियो वाहन को कब्जे में लेकर सीज किया गया है। भट्ठे के लाइसेंस निरस्त करने के लिए लिखा पढ़ी की गई है।

सिरसिया थाना क्षेत्र के डोमाई भितुहुरिया गांव के पास राजेन्द्र वर्मा का ईट भट्ठा स्थित है। मंगलवार को यहां ट्रैक्टर- ट्राली से खैर की जंगली लकड़ी गिराई जा रही थी। ईंट भट्टे पर भारी मात्रा में जंगल की लकड़ी उतारे जाने की सूचना मुखबिर ने डीएफओ एपी यादव को दी। डीएफओ ने भिनगा रेंजर आरके तिवारी, वन दरोगा रूद्र प्रताप, प्रमोद पाल, मोहम्मद हाशिम, वन रक्षक जगदीश प्रसाद व 10 बीट वाचर की टीम को मौके पर भेजा। वन कर्मियों का वाहन पहुंचते देख। ईंट भट्ठा मालिक मौके से फरार हो गया। खैर की लकड़ी दो ट्रैक्टर-ट्राली व स्कॉर्पियो वाहन से उतरी जा रही थी। वन टीम को देख भठ्ठा कर्मी भी फरार हो गए। दौड़ाकर एक कर्मी को दबोचने में टीम सफल रही। वाहन समेत बरामद लकड़ी को रेंज कार्यालय भिनगा लाया गया। डीएफओ ने बताया कि ट्रैक्टर- ट्राली व स्कार्पियो वाहन सहित बरामद लकड़ी को सीज किया गया है। ईंट भट्ठा मालिक खैर की लकड़ी का माफिया है। ईट भट्टे की आड़ में वह जंगली खैर के लकड़ी की तस्करी करवाता है। भट्ठे का लाइसेंस निरस्त करने के लिए पत्र लिखा गया है। बरामद लकड़ी भिनगा जंगल की है अथवा सोहेलवा जंगल की, इसकी जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी