समीक्षा बैठक से गायब तीन अधिकारियों से मांगा गया स्पष्टीकरण

जासं, श्रावस्ती : विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा बै

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Sep 2018 11:50 PM (IST) Updated:Thu, 06 Sep 2018 11:50 PM (IST)
समीक्षा बैठक से गायब तीन अधिकारियों से मांगा गया स्पष्टीकरण
समीक्षा बैठक से गायब तीन अधिकारियों से मांगा गया स्पष्टीकरण

जासं, श्रावस्ती : विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत की गई। जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव हेतु तैनात किये गये जोनल व सेक्टर ऑफीसर मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी दीपक मीणा ने की। बैठक में सहायक निदेशक मत्स्य, खंड शिक्षा अधिकारी इकौना तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी के अनुपस्थित होने पर गहरी नाराजगी जताते हुए डीएम ने स्पष्टीकरण तलब किया है।

जिलाधिकारी ने सभी जोनल आफिसर व सेक्टर आफिसर को निर्देश दिया कि विशेष अभियान की तिथियों एवं मतदाता सूची को पढ़े जाने वाले दिनों में सभी बीएलओ अपने मतदेय स्थल पर मौजूद रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक बीएलओ द्वारा एक दिन में 20-25 घरों का सर्वेक्षण पूरा किया जाए। इस दौरान आश्रयहीन, घूमंतू, जनजातिया, दिव्यांग व्यक्तियों, विमुक्त कराए गए बंधुआ मजदूरों और मैला ढोने वाले व्यक्तियों तथा अन्य वंचित व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में शामिल किए जाएं। इस अवधि में नए मकानों और नई कॉलोनियों के साथ ही डुप्लीकेट मतदाताओं का भी सत्यापन किया जाए। पुनरीक्षण अवधि में चुनाव आयोग के निर्देशानुसार 18 एवं 19 वर्ष आयु के मतदाताओं का पंजीकरण पर भी विशेष बल दिया जाये। इस अवसर पर सीडीओ अवनीश राय, एसडीएम शिपू गिरि, सभी तहसीलदार, नायब तहसीलदार, समस्त जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी