तथ्यों को ताक पर रख कोटा बहाल करने का आरोप

संवादसूत्र श्रावस्ती विकास क्षेत्र हरिहरपुररानी के ग्राम पंचायत चितईपुर में कोटेदार के विरु

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Apr 2019 10:50 PM (IST) Updated:Mon, 15 Apr 2019 06:25 AM (IST)
तथ्यों को ताक पर रख कोटा बहाल करने का आरोप
तथ्यों को ताक पर रख कोटा बहाल करने का आरोप

संवादसूत्र, श्रावस्ती: विकास क्षेत्र हरिहरपुररानी के ग्राम पंचायत चितईपुर में कोटेदार के विरुद्ध हुई शिकायत की जांच के दौरान तथ्यों को दर-किनार कर कोटा बहाल करने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। शिकायती पत्र मुख्यमंत्री को भेजा गया है।

गांव के अशोक कुमार, मोहन लाल, हरीराम, अलखराम, राजेश कुमार, नंदन कुमार आदि ने बताया कि चितईपुर गांव के कोटेदार का पति आपराधिक प्रवृत्ति का दबंग व्यक्ति है। उसके विरुद्ध लूट, हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज है। कोटे की दुकान पर राशन लेने जाने पर कोटेदार के पति अभद्रता करते हैं। महिलाओं के साथ भी गाली-गलौज करते हैं। इस संबंध में धरना प्रदर्शन कर नोटरी शपथ पत्र के साथ डीएम से शिकायत की गई थी। इसके बाद कोटा निलंबित कर दिया गया था। निलंबन के दौरान हुई जांच में राशनकार्ड धारकों ने कोटेदार के खिलाफ बयान दिया था। जांच पूर्ण करने में प्रशासन ने ग्रामीणों के बयान को पूरी तरह दर-किनार कर दिया है। निलंबित कोटे को बर्खास्त करने की मांग की जा रही थी, जबकि इसे बहाल कर दिया गया। कोटा बाहाल होने के बाद कोटेदार के पति का मनोबल और बढ़ गया है। वे राशनकार्ड धारकों को खुलेआम धमकी दे रहे हैं।

chat bot
आपका साथी