शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं त्योहार, घर पर अदा करें नमाज

बकरीद पर्व को लेकर सोनवा थाने में शारीरिक दूरी बनाकर आयोजित हुई शांति समिति की बैठक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Jul 2020 10:53 PM (IST) Updated:Wed, 29 Jul 2020 06:09 AM (IST)
शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं त्योहार, घर पर अदा करें नमाज
शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं त्योहार, घर पर अदा करें नमाज

संसू, श्रावस्ती : बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह के निर्देश पर मंगलवार को सोनवा थाने में शांति समिति की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता प्रभारी निरीक्षक ने की। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए शारीरिक दूरी के नियम का कड़ाई से पालन करें और घर पर ही बकरीद की नमाज अदा करें।

प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह ने कि अमन, भाईचारा व एक-दूसरे के प्रति सद्भाव के साथ बकरीद का पर्व मनाएं। पुलिस पूरी तरह सक्रिय है और अराजकतत्वों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। किसी ने भी अमन में खलल डालने की कोशिश की तो उसके साथ सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने कि कि सोशल मीडिया पर पुलिस की विशेष नजर है। धर्म व संप्रदाय को लेकर लेकर सोशल मीडिया पर किसी ने आपत्तिजनक पोस्ट की तो उसके विरुद्ध विधिक कार्रवाई होगी। बैठक में क्षेत्र के संभ्रांतजनों ने हिस्सा लिया और त्योहार के मद्देनजर समाज में भाईचारे पर प्रहार करने वालों की सूचना तत्काल पुलिस को देने का भरोसा दिलाया।

chat bot
आपका साथी