गो सेवा कर बनें पुण्य के भागी

विधायक ने नवनिर्मित गोशाला का किया शुभारंभ 51 हजार रुपये का दिया दान

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Oct 2020 11:59 PM (IST) Updated:Mon, 19 Oct 2020 05:09 AM (IST)
गो सेवा कर बनें पुण्य के भागी
गो सेवा कर बनें पुण्य के भागी

संसू, गिलौला(श्रावस्ती) : गिलौला ब्लॉक के ग्राम पंचायत गुजरवारा में रविवार को नवनिर्मित गोशाला का शुभारंभ किया गया। श्रावस्ती विधायक रामफेरन पांडेय ने गोवंश को हरा चारा खिलाकर लोगों से गो सेवा की अपील की। इस दौरान उन्होंने गोशाला के लिए 51 हजार रुपये का दान भी दिया।

विधायक ने कहा कि गोवंश बेसहारा होकर खेतों व सड़कों पर न भटकें, इसके लिए 15 लाख 45 हजार रुपये की लागत से गोशाला का निर्माण कराया गया है। इसकी देखरेख ग्राम पंचायत की ओर से की जाएगी। सभी ग्रामीण भी गोवंश की सेवा के लिए अपना हर संभव सहयोग दें। उन्होंने कहा कि धर्म ग्रंथों में गो सेवा को सबसे पुनीत कार्य बताया गया है। गांव में ही गोशाला शुरू हुई है। इसमें रहने वाले गोवंश बेसहारा थीं। इनकी सेवा से और अधिक पुण्य मिलेगा। उन्होंने कहा कि समय पर चारा व पानी मिलता रहे तो गोवंश की सेहत दुरुस्त रहेगी। चारा खाएंगी तो खेतों के लिए उपयोगी गोबर की खाद मिलेगी। विधायक ने ग्राम प्रधान से भी व्यवस्थित ढंग से गोशाला संचालन की अपील की। भाजपा नेता प्रमोद गुप्ता, महेश मिश्रा ओम आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी