नवजात शिशुओं की 42 दिन तक देखरेख करेंगी आशा

संसू इकौना(श्रावस्ती) विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत कंजड़वा में यूनीसेफ की भारत प्रमुख डॉ. यास

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Oct 2019 11:29 PM (IST) Updated:Fri, 25 Oct 2019 06:11 AM (IST)
नवजात शिशुओं की 42 दिन तक देखरेख करेंगी आशा
नवजात शिशुओं की 42 दिन तक देखरेख करेंगी आशा

संसू, इकौना(श्रावस्ती): विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत कंजड़वा में यूनीसेफ की भारत प्रमुख डॉ. यासमीन अली ने बुधवार को आंगनबाड़ी केंद्र पर हैंडवॉश कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके साथ ही उन्होंने नवजात शिशुओं की देखरेख के लिए आशा कार्यकर्ताओं को 15 दिन के बजाय 42 दिन की जिम्मेदारी सौंपी। स्वच्छता के प्रति लोगों की जागरूकता का भी आकलन किया।

आंगनबाड़ी केंद्र पर हैंडवॉश व्यवस्था की शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा कि स्वच्छता व बेहतर पोषण के बिना स्वस्थ जीवन की कल्पना बेमानी है। बच्चों के साथ हाथ धुलकर उनके स्वच्छता विषय पर ज्ञान के स्तर का आकलन किया। ग्राम प्रधान सावित्री देवी की अध्यक्षता में गांव की महिलाओं के साथ बैठकर बेटियों के विवाह, शिक्षा व घरों में शौचालय के विषय में जानकारी ली। इसके बाद इकौना ब्लॉक सभागार में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व यूनिसेफ के स्टेट और जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। यूनीसेफ की स्टेट हेड रुथ लेस्कानो(फिलीपींस), लखनऊ के डॉ. अमित मलहोत्रा, पोषण कार्यक्रम प्रमुख डॉ. रिया, स्वच्छता कार्यक्रम प्रमुख डॉ. चिरंजीव तिवारी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी