गांवों में जाकर विकास का सच देखें अधिकारी

श्रावस्ती : जिले के प्रभारी मंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारिय

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 May 2017 10:10 PM (IST) Updated:Thu, 25 May 2017 10:10 PM (IST)
गांवों में जाकर विकास का सच देखें अधिकारी
गांवों में जाकर विकास का सच देखें अधिकारी

श्रावस्ती : जिले के प्रभारी मंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की। लगभग दो घंटों तक चली इस बैठक में मंत्री ने कहा कि प्राथमिकता सूची के 31 कार्यक्रमों की प्रगति पर मुख्यमंत्री की सीधी नजर रहेगी।

प्रत्येक माह समीक्षा की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को ऑफिस में बैठने के बजाय गांव तक पहुंच कर विकास कार्यक्रमों का सच देखने की हिदायत दी। बैठक के बाद कलेक्ट्रेट सभागार में संवाददाताओं से मुखातिब प्रभारी मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य व शिक्षा के क्षेत्र में इस जिले में गुणात्मक सुधार की जरूरत है। इसके लिए खाका तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में नुकसान न होने पाए, इसकी कार्ययोजना बनाने के निर्देश डीएम को दिए गए हैं। जन-जन को सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें, इसके लिए अस्पताल में चिकित्सक नियमित रूप से बैठेंगे। स्वास्थ्य केंद्रों की दशा में सुधार किया जाएगा। मंत्री ने कहा कि विकास कार्यक्रमों को अमली जामा पहनाने के लिए अधिकारियों को युद्धस्तर पर जुटने के लिए कहा गया है। कर्मचारी बेलगाम न होने पाएं, इसके निर्देश भी अधिकारियों को बैठक में दिए गए हैं। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष रामस्वरूप वर्मा ने अन्य पदाधिकारियो के साथ प्रभारी मंत्री को ज्ञापन सौंपकर किसानों की समस्या का समाधान करने की मांग की।

chat bot
आपका साथी