श्रावस्ती के विकास के लिए सरकार कटिबद्ध

श्रावस्ती : बौद्ध तपोस्थली श्रावस्ती को विश्व स्तरीय पर्यटक स्थली बनाने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 May 2017 10:57 PM (IST) Updated:Wed, 24 May 2017 10:57 PM (IST)
श्रावस्ती के विकास के लिए सरकार कटिबद्ध
श्रावस्ती के विकास के लिए सरकार कटिबद्ध

श्रावस्ती : बौद्ध तपोस्थली श्रावस्ती को विश्व स्तरीय पर्यटक स्थली बनाने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार कटिबद्ध है। यह दावा किया प्रदेश के कृषि शिक्षा राज्यमंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी ने। वे श्रावस्ती व सीताद्वार का भ्रमण करने के दौरान पत्रकारों से मुखातिब थे।

उन्होंने कहा कि नई पर्यटन नीति से श्रावस्ती सहित अन्य पर्यटन स्थलों का विकास होगा, बल्कि आसपास के इलाके भी विकसित होंगे। प्रभारी मंत्री ने बताया कि क्षेत्रीय सांसद दद्दन मिश्र व विधायक रामफेरन पांडेय की मांग पर केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय श्रावस्ती में खुदाई से मिले अवशेषों के लिए संग्रहालय बनाने की योजना बना रहा है। जल्द ही श्रावस्ती में संग्रहालय स्थापित हो जाएगा। प्रभारी मंत्री ने बताया कि श्रावस्ती के साथ सीताद्वार व सोहेलवा वन क्षेत्र को ईको टूरिज्म बनाने पर भाजपा सरकारें काम कर रही है। इससे श्रावस्ती जिले में रोजगार के अवसर भी सुलभ होंगे।

---इनसेट----

पहली बार आगमन पर मंत्री का स्वागत

-प्रथम बार आगमन पर जिले की सीमा पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रभारी मंत्री का स्वागत किया। इस मौके पर सांसद दद्दन मिश्र, विधायक रामफेरन पांडेय, भाजपा जिलाध्यक्ष महाराज कुंवर तिवारी, महामंत्री शंकरदयाल पांडेय, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रमन सिंह, ओमप्रकाश दूबे, अजीत तिवारी, महाराज प्रकाश उर्फ बब्बू प्रधान, रणवीर सिंह, गिरीश तिवारी आदि प्रमुख रूप से मौजद रहे। डीएम दीपक मीणा, एसपी विजय ढुल ने भी उनसे मुलाकात की और विकास योजनाओं पर चर्चा की।

chat bot
आपका साथी