¨जदगी का लक्ष्य हर हाल में खुश रहना

शामली : प्रत्येक व्यक्ति ¨जदगी में खुश रहने की मंशा रखता है। खुश रहने के लिए वह प्रत्येक त

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Oct 2018 10:28 PM (IST) Updated:Tue, 23 Oct 2018 10:28 PM (IST)
¨जदगी का लक्ष्य हर हाल में खुश रहना
¨जदगी का लक्ष्य हर हाल में खुश रहना

शामली : प्रत्येक व्यक्ति ¨जदगी में खुश रहने की मंशा रखता है। खुश रहने के लिए वह प्रत्येक तरह से कोशिश भी करता है, लेकिन कई बार उदासीनता भी घेर लेती है। इस उदासीनता को ही दूर करने के लिए खुद को मजबूत रखना चाहिए। भरपूर पैसा और समाज में सम्मान पाना सभी का लक्ष्य होता है, लेकिन इस बेहतर जीवन को और उसके आनंद को पाने के लिए हम क्या करते हैं? कुछ नहीं। क्या आप जानते हैं कि अच्छा परिवार, बहुत से दोस्त, अच्छा स्वास्थ्य और आर्थिक सुरक्षा एक सुखी जीवन के लिए पर्याप्त है, लेकिन हम अपनी पूरी ¨•ादगी लोगों के साथ खुद की तुलना करने में लगा देते हैं। अपने आपको भाग्यशाली मानने की बजाय अतिमहत्वाकांक्षी हो जाते हैं और उस चक्कर में ¨•ादगी का असली स्वाद लेना भूल जाते हैं। याद रखें ¨•ादगी एक बार मिलती है। इसलिए जब भी कोई लक्ष्य निर्धारित करें तो उसे प्राप्त करने के लिए ईमानदारी से पूरी कोशिश करें और अंत में क्या होगा। इसकी ¨चता किए बिना प्रयास करें। अपने लक्ष्य को पा लेने के बाद आप संतुष्टि और आनंद का अनुभव करेंगे। कई लोगों को भविष्य के बारे में ¨चता करने की आदत-सी होती है। ऐसा करने से वे वर्तमान का महत्व कम कर देते हैं। ऐसा लगातार करने से वे नकारात्मक विचारों से घिरे रहते हैं और दुखी होते रहते हैं। अगर याद ही करना है तो अतीत की सुखद घटनाओं को याद करें जो आपको खुशी दे। भविष्य तब ही सुनहरा होगा जब आप वर्तमान में कुछ उद्देश्यपूर्ण काम करेंगे। आपके आज के ही कामों से आपका भविष्य सुरक्षित होगा। जीवन जीने का तरीका सबका अलग-अलग हो सकता है। सफलता के रास्ते सबसे अपने हो सकते हैं। सपनों का आकाश सबका भिन्न-भिन्न हो सकता है, पर इन सबमें एक बात सामान्य है। इन सबका मक़सद एक है। खुशी पाना। सुकून पाना। सारी धींगामुश्ती इसी के लिए है। सारी जद्दोजहद की जड़ में यही है। अगर खुशी, सफलता और जीवन के प्रत्येक क्षण को जीने में मदद करने के लिये कोई जादुई गोली बनी होती तो नि:संदेह मैंने सबसे पहले उसे खाया होता। आखिरकार हमारे संपूर्ण जीवन का उद्देश्य खुशी को पाना ही तो है। क्योंकि आज जीवन में वास्तविक खुशी, बढ़ते हुए बैंक बैलेंस की तरह दूर की कौड़ी हो गई है। आज मैं आपके साथ जीवन में खुशी सुनिश्चित करने वाली कुछ चीजों को साझा करती हूँ। इससे पहले कि आप मेरी बात को हंसी में टाल दें, मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि आप इसे एक बार अपनाने की कोशिश करें और देखें कि क्या होता है। जो बातें मैं आपके साथ साझा करता हूं। उनपर मैं अमल कर चुका हूं और इसके नतीजे आश्चर्यजनक और जादुई रहे। तो आपके लिए पेश है कुछ ऐसे नुस्खे जो जादुई गोलियों के कई गुना अधिक बेहतर नतीजे देते हैं। जीवन में कुछ भी छोटा या बड़ा नहीं होता। छोटा या बड़ा हमारी मानसिकता होती है। छोटा से छोटा प्रयास बड़ी मंजिल का रास्ता दिखाती हैं और जीवन में आपकी सबसे बड़ी शक्ति साबित होती हैं। तो आप बड़ा कैसे बन सकते हैं? आप जीवन में महानता कैसे हासिल कर सकते हैं? मुझे नहीं पता, लेकिन एक चीज जो आपको बड़ा बनने में कारगर होती है। वह है अपने रोजमर्रा के जीवन में उन्हीं छोटे-छोटे कामों को दिन-प्रतिदिन करना। हर दिन, प्रतिदिन। रोजाना उठाए गए ये छोटे-छोटे कदम एक दिन अचानक आपको बहुत ऊंचाई तक ले जाएंगे। एक बार करके तो देखिये। चाहे वो कुछ भी हो। वजन कम करना हो, अपना रेवेन्यू बढ़ाना हो या जीवन के किसी भी पहलू की बात हो, अगर आप एक ही काम को नित्य-प्रतिदिन पूरे यत्न, सही नियत और ईमानदारी से करेंगे तो नतीजे जल्द ही आपकी नजरों के सामने होंगे। और परिणाम सचमुच आश्चर्यजनक होंगे। आप रोजमर्रा में अपने छोटे-छोटे कार्यों को पूरा करने में व्यस्त होंगे और सफलता चुपचाप आपके कदम चूम लेगी। लक्ष्य ऊँचा रखें। हम सबको पता है कि हमें बड़ा लक्ष्य लेकर आगे बढ़ना है। हममें से अधिकतर को लगता है कि हम ऐसा ही कर रहे हैं। लेकिन वास्तव में हमें इस खुशफहमी से बाहर निकालने का, जीवन का अपना ही तरीका है। यह हमारे रोजमर्रा के कामों के रूप में, परिवार से जुड़ी समस्याओं में, तुरंत समाधान वाली स्थितियों में या ऐसे ही अनंत रूपों में हमारे सामने आते रहते हैं। इसके अलावा दुनिया हमेशा अपनी व्यंग भरी बात, ''अच्छा तो देखते हैं कि क्या आप यह कर सकते हैं,'' के साथ आप पर अपनी नजरे गड़ाए होती है। और तब हम जीवन जीने और कुछ छोटे सपने देखने के जाल में फंसकर रह जाते हैं। आगे बढि़ये, यह आपका जीवन है, आप पहाड़ों पर चढ़ाई कर सकते हैं। आप किसी गहरी खाई में गिरकर अपना मुंह कीचड़ से गंदा कर सकते हैं। आप नग्न हो सकते हैं और आप दुनिया पर राज करने के बारे में सोच सकते हैं। यह एक नशे की तरह है, बिल्कुल लत की तरह। जो दुनिया के लिए असंभव सपना है उसे अपने जीवन का लक्ष्य बनाएं। और आप अपने जीवन में जादुई बदलाव को महसूस करेंगे।

-कृपाल ¨सह, प्रि¨सपल, मेप्लस एकेडमी।

chat bot
आपका साथी