नाला निर्माण में गुणवत्ता परखने पहुंचीं एसडीएम

कैराना नगरपालिका की ओर से बनाए जा रहे नाले में घटिया सामग्री लगाए जाने की शिकायत पर एसडीएम ने मौके पर पहुंच जांच की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Mar 2020 10:50 PM (IST) Updated:Mon, 02 Mar 2020 10:50 PM (IST)
नाला निर्माण में गुणवत्ता परखने पहुंचीं एसडीएम
नाला निर्माण में गुणवत्ता परखने पहुंचीं एसडीएम

शामली, जेएनएन। कैराना नगरपालिका की ओर से बनाए जा रहे नाले में घटिया सामग्री लगाए जाने की शिकायत पर एसडीएम ने मौके पर पहुंच जांच की। इस दौरान उन्होंने ठेकेदार को मानकों के अनुरूप निर्माण करने के निर्देश दिए।

पानीपत-खटीमा राजमार्ग किनारे नगरपालिका की ओर से निर्माण कराया जा रहा है। नाले की कई बार दीवार गिर चुकी हैं, जिसमें तीन मजदूर भी घायल हुए थे। सोमवार को सीओ कार्यालय के निकट रहने वाले पूर्व सभासद डा. सतपाल सिंह ने एसडीएम को नाले में घटिया सामग्री लगाने का आरोप लगाते हुए शिकायत की। वह पहले ही नगरपालिका पर नाला निर्माण में भेदभाव व मनमानी करने का आरोप लगाते रहे हैं। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए एसडीएम मणि अरोड़ा मौके पर पहुंचीं। उन्होंने नगरपालिका द्वारा कराए जा रहे नाला निर्माण की गुणवत्ता परखी। एसडीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि नाला निर्माण मानकों के अनुरुप ही होना चाहिए। यदि नाला निर्माण में मानकों का ख्याल नहीं रखा गया, तो सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी