दांव पर सुरक्षा, जोखिम में जान

जागरण संवाददाता, शामली: शामली में रेलवे सुरक्षा बल पूरी तरह लापरवाह हो चली है। जिस कार

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jan 2019 10:14 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jan 2019 10:14 PM (IST)
दांव पर सुरक्षा, जोखिम में जान
दांव पर सुरक्षा, जोखिम में जान

जागरण संवाददाता, शामली:

शामली में रेलवे सुरक्षा बल पूरी तरह लापरवाह हो चली है। जिस कारण युवकों के झुंड रोजाना ट्रेन की पटरी पर बैठकर गप्पे लड़ा रहे है। विडंबना है कि जानकारी होने व देखने के बावजूद रेलवे पुलिस ऐसे युवकों के खिलाफ कार्रवाई करने से गुरेज कर रही है।

शामली में ट्रेन की पटरी पर बैठकर युवकों द्वारा गप्पे लड़ाना एक दिन नही है, बल्कि यहां रेलवे स्टेशन पर ऐसा रोजाना हो रहा है। प्रतिदिन दोपहर में तो कालेज में पढ़कर आने के बाद दर्जनों युवक पटरी पर बैठकर घंटों तक बात करते रहते है। यह सब रेलवे सुरक्षा बल की लापरवाही का परिणाम है। क्योंकि रेलवे सुरक्षा बल थाना स्टेशन पर ऐसी लोकेशन पर है कि वहां से ट्रेन की पटरी दूर तक दिखाई देती है, लेकिन यहां थाने में तैनात पुलिसकर्मियों को ट्रेन की पटरी पर बैठकर अपराध करने वाले युवक दिखाई नहीं देते। सोमवार को तो हद ही हो गई। यहां एक दंपती अपने मासूम बेटे को लेकर पटरी पर बैठकर धूप सेंकते हुए सहारनपुर जाने वाली ट्रेन का इंतजार कर रहा था तो कुछ ही दूरी पर युवकों का झुंड ताश खेल रहा था। रेलवे सुरक्षा बल के सीओ योगेंद्र ¨सह का कहना है कि ट्रेन की पटरी पर बैठना अपराध है। यदि ऐसा हो रहा है कि ऐसे युवकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी