फर्जीवाड़ा कर रहे राशन डीलरों कार्रवाई करें : अनुपमा

बेसिक शिक्षा बाल एवं पुष्टाहार राज्यमंत्री अनुपमा जायसवाल ने अफसरों को दी नसीहत

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Sep 2018 09:49 PM (IST) Updated:Wed, 26 Sep 2018 09:49 PM (IST)
फर्जीवाड़ा कर रहे राशन डीलरों कार्रवाई करें : अनुपमा
फर्जीवाड़ा कर रहे राशन डीलरों कार्रवाई करें : अनुपमा

जागरण संवाददाता, शामली : बेसिक शिक्षा बाल एवं पुष्टाहार राज्यमंत्री अनुपमा जायसवाल ने अफसरों की जमकर क्लास लगाई। उन्होंने कहा कि अधिकारी अपनी कार्यशैली में सुधार लाए और जनता की समस्याओं को गंभीरता से निस्तारण कराए। कहा कि कुछ अधिकारी अपने कार्य के प्रति लापरवाह है। ऐसे अधिकारियों के खिलाफ डीएम को कठोर कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिए कि फर्जीवाड़े में लिप्त राशन डीलरों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाए।

जिले की प्रभारी मंत्री अनुपमा जायसवाल ने बुधवार को कलक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ बैठक की। विकास व खाद्य विभाग की बैठक में उन्होंने समीक्षा कर निर्देश दिए। पिछली बैठक में पुलिस व विद्युत विभाग को दिए गए ¨बदुओं पर संतोषजनक कार्य नहीं मिलने पर अधिकारियों को कार्य में सुधार न करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। वहीं सप्लाई इंस्पेक्टर को चेतावनी देते हुए कहा कि अपनी कार्यशैली में बदलाव लाएं और शिकायतों का समय से निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि राशन डीलर राशन देने में गड़बड़ी कर रहा है तो उसे तत्काल हटाया जाए। जिलाधिकारी इंद्र विक्रम ¨सह ने बताया कि राशन डीलर अब अपनी मनमानी नहीं कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि राशन अब उपभोक्ताओं को ईपोस के माध्यम से मिलता है। मशीन में यदि राशन डीलर गड़बड़ी करता है, वह तुरंत पकड़ा जाएगा। प्रभारी मंत्री ने कहा के राशन कार्ड बनवाने की जांच 20 दिन के अंदर कराई जाए। जिससे पात्र व्यक्तियों को जल्द से जल्द राशन वितरण हो सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि पात्र व्यक्तियों से किसी भी प्रकार की गलत रिपोर्ट सम्मिलित न किया जाए। इसी दौरान प्रभारी मंत्री ने विकास की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री आवास योजना तथा मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत सभी पात्र लाभार्थियों को चयनित कर उन्हें लाभ दिया जाए। इस अवसर पर डीएम इंद्र विक्रम ¨सह, पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार, विधायक तेजेंद्र निर्वाल, जिलाध्यक्ष पवन तरार, जिला पंचायत पति अध्यक्ष प्रसन्न चौधरी, एडीएम केबी ¨सह, सीडीओ विवेक त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी