छात्राएं मुसीबत से घबराएं नहीं, डटकर करें सामना

शामली: रॉक गोल्ड ऐकेडमी में चल रहे 'मिशन साहसी' कार्यक्रम का मंगलवार को समापन हुआ। इ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Oct 2018 09:51 PM (IST) Updated:Tue, 30 Oct 2018 09:51 PM (IST)
छात्राएं मुसीबत से घबराएं नहीं, डटकर करें सामना
छात्राएं मुसीबत से घबराएं नहीं, डटकर करें सामना

शामली: रॉक गोल्ड ऐकेडमी में चल रहे 'मिशन साहसी' कार्यक्रम का मंगलवार को समापन हुआ। इसमें छात्राओं से हर मुसीबत का निडर होकर सामना करने का आह्वान किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक तेजेंद्र निर्वाल, पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी, भाजपा नेत्री मृगांका ¨सह, राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ. प्रियंवदा तोमर, स्कूल चेयरमैन सुनील गोयल ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। विधायक तेजेंद्र निर्वाल ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्राओं को प्रहार और बचाव के गुर सिखाए गए हैं। इससे छात्राओं का आत्मविश्वास बढ़ेगा। भाजपा नेत्री मृगांका ¨सह ने कहा कि छात्राओं को चुनौती से घबराना नहीं चाहिए, बल्कि इनका डटकर मुकाबला करें। साथ ही अन्य बेटियों को भी जागरूक करें। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने कहा कि अगर कोई असामाजिक तत्व किसी को परेशान करता है तो इसकी सूचना हेल्पलाइन नंबर पर दें। पुलिस तत्काल मदद करेगी। उन्होंने कई ऐसे उदहारण दिए, जिससे छात्राओं का उत्साह बढ़ा। राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ. प्रियंवदा तोमर ने कहा कि मिशन साहसी कार्यक्रम में छात्राओं को आत्मरक्षा के गुरु सिखाने का उद्देश्य यही है कि वह किसी से भी डरे नहीं। हर बेटी में रानी लक्ष्मीबाई है। इस दौरान प्रधानाचार्य डॉ. मनोज चौधरी, लज्जा रानी, त्रिलोचन, गुंजन राणा, वंशिका, आंचल, बीना अग्रवाल आदि मौजूद रहे। संचालन निविश कुमार ने किया।

chat bot
आपका साथी