शार्ट सर्किट से घर में लगी आग, हजारों का नुकसान

कस्बा ऊन में मोहल्ला सुभाषनगर ब्राह्माणान में सचिन पुत्र राजबीर अपने परिवार के साथ रहते हैं। मंगलवार की रात वह अपने परिवार सहित शाकंभरी देवी दर्शन के लिए गए हुए थे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Oct 2021 11:20 PM (IST) Updated:Wed, 13 Oct 2021 11:20 PM (IST)
शार्ट सर्किट से घर में लगी आग, हजारों का नुकसान
शार्ट सर्किट से घर में लगी आग, हजारों का नुकसान

शामली, जागरण टीम। कस्बा ऊन में मोहल्ला सुभाषनगर ब्राह्माणान में सचिन पुत्र राजबीर अपने परिवार के साथ रहते हैं। मंगलवार की रात वह अपने परिवार सहित शाकंभरी देवी दर्शन के लिए गए हुए थे। लोगों को उनके मकान से धुंआ व बदबू आने का आभास हुआ तो उन्होंने मौके पर पहुंच कर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन मकान का कोई गेट व खिड़की खुले न होने के कारण लोग घर में नहीं घुस सके। इस कारण घर में रखा सारा सामान जल गया। सूचना दिए जाने पर सचिन बुधवार की प्रात: अपने स्वजन सहित घर पहुंचा तो घर में रखा हजारों की कीमत का सारा सामान जला हुआ मिला। लोगों ने पीडि़त परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग की। लोगों ने बताया गया कि आग शार्ट सर्किट से लगी।

कबाड़ी को बंधक बनाकर नकदी और तांबा लूटा

संवाद सूत्र, कांधला : कस्बे के मोहल्ला खैल खालापार निवासी याकूब ने दी तहरीर में बताया कि उसके पुत्र कय्यूम ने दिल्ली रोड पर कबाड़ी की दुकान खोल रखी है। रात्रि में दुकान पर तीन हथियारबंद बाइक सवार बदमाश आए तथा पीड़ित को बंधक बना लिया। उसके कपड़ों को फाड़ कर मुंह में ठूंस दिया तथा मारपीट करते हुए दुकान से तीस हजार रुपये की नगदी सहित 15 किलो तांबा लूट कर फरार हो गए। पीड़ित ने किसी तरह बंधन मुक्त होकर घटना की सूचना स्वजन व पुलिस को दी। पुलिस ने बदमाशों की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक रोजन्त त्यागी का कहना है कि लूटपाट की कोई घटना नहीं हुई है। पीड़ित ने मारपीट की तहरीर थाने में दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी