गर्मी का आगाज, हैंडपंप पड़े हैं खराब, समाधान का रास्ता नहीं

गर्मियां शुरू होते ही पेयजल की उपलब्धता आमजन के लिए समस्या बन जाती है। ये समस्या एक दिन की नहीं है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Feb 2020 10:33 PM (IST) Updated:Mon, 17 Feb 2020 10:33 PM (IST)
गर्मी का आगाज, हैंडपंप पड़े हैं खराब, समाधान का रास्ता नहीं
गर्मी का आगाज, हैंडपंप पड़े हैं खराब, समाधान का रास्ता नहीं

शामली, जेएनएन। गर्मियां शुरू होते ही पेयजल की उपलब्धता आमजन के लिए समस्या बन जाती है। ये समस्या एक दिन की नहीं है। सालों साल ये समस्या आम जन के समक्ष खड़ी हो जाती है, लेकिन समाधान कहीं नजर नहीं आता।

नगर में स्थान-स्थान पर लगे सरकारी नलों की स्थिति पर नजर डालें तो खराब हैंडपंपों से गर्मी के मौसम की तपिश कैसे दूर हो पाएगी ये तो वक्त ही बताएगा। खराब हैंडपंपों पर पड़ताल करती एक रिपोर्ट।

गर्मी को देखते हुए पानी को लेकर आमजन की समस्या भी बढ़नी शुरु हो गई है। शामली के विभिन्न मौहल्लों समेत आस-पास के गांवों में पानी की बहुत समस्या बन जाती है। लेकिन विभाग द्वारा अभी तक कोई तैयारी नही की गई है। विभाग की लापरवाही इतनी है कि सरकारी अस्पताल , बस स्टैंड ,रेलवे स्टेशन आदि पर पीने के पानीे की भी सुविधा सही प्रकार से नही है। यदि ऐसा ही रहा तो आने वाले समय में पानी की काफी परेशानी हो सकती है। शामली में छह दिन पूर्व शहर के अजन्ता चौक पर पानी की पाइप लाइन टूट गई थी। जिस कारण शहर में आठ घण्टे तक पानी नही आया था। शहर के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पडा था। विभाग की लापरवाही के चलते पाने के पानी की टूटी खराब पडी है। पानी की समस्या आने वाले दिनों में काफी बढ़ने वाली है। शहर के आस-पास स्थित विभिन्न गांवों में भी पानी को लेकर परेशानी बढ़ जाती है। अधिकारियों का कहना है कि शामली

में पानी की पूर्ति है। खराब पडे़ है हैंडपंप

शामली में हैंडपंपों की हालत बहुत खराब है। शामली के बुढाना रोड पर हैंडपंप खराब पडे़ हुए है। मौहल्ला पंसारियान,रामसागर, घेर बुखारी आदि मोहल्लों में भी पानी का ये ही हाल है। वहां के अधिकतर हैंडपंप

खराब पडे हुए है। इतना ही नही शामली के आस-पास के विभिन्न गांवों में भी हैंडपंपों का हॉल बेहाल है। पानी की टूटी खराब,पानी की बोतलें खरीदने को मजबूर लोग

शहर के सरकारी अस्पताल, रेलवे स्टेशन,बस स्टेंड आदि जगह पर विभाग द्वारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। पिछले कई महीनों से पीने के पानी की टंकी आदि भी खराब पडी है। शामली के सीएचसी में दो स्थानों पर विभाग द्वारा पानी की टंकी लगाई गई है। लेकिन दोनों खराब पडी है। अस्पताल से थोड़ी ही दुकानों के आसपास पानी की बोतल की दुकानें खोल रखी है। अस्पताल में आने- जाने वाले मरीजों को पानी पैसे से खरीदकर पीना पड़ता है।

रेलवे स्टेशन पर भी पानी की बोतलों की काफी दुकानें खोली गई है। साथ ही रेलवे-स्टेशन के बाहर भी पानी की काफी दुकानें है। वहां पानी की टंकी में

chat bot
आपका साथी