डीएम-एसपी ने किया मतदेय स्थलों का निरीक्षण

विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन निरंतर कार्य कर रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Jan 2022 10:31 PM (IST) Updated:Fri, 28 Jan 2022 10:31 PM (IST)
डीएम-एसपी ने किया मतदेय स्थलों का निरीक्षण
डीएम-एसपी ने किया मतदेय स्थलों का निरीक्षण

शामली, जागरण टीम। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन निरंतर कार्य कर रहा है।

शुक्रवार को जिला निर्वाचन अधिकारी जसजीत कौर व पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव ने थाना गढ़ीपु़ख्ता क्षेत्र के गांव ताना व मालेंडी में मतदेय स्थलों का भ्रमण कर आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस मौके पर मतदेय स्थलों पर सभी व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने थानाभवन क्षेत्र के जलालाबाद, दखौड़ी में क्रिटिकल मतदेय स्थलों का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस मौके पर आवश्यक सभी व्यवस्थाओं को देखा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के समय संबंधित अधिकारियों को चुनाव के दौरान समस्या उत्पन्न करने वाले लोगों को चिह्नित कर उन पर निरोधात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए ताकि निर्वाचन के दौरान शांति व्यवस्था दुरुस्त रहे। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

निर्वाचन कार्य से जुड़े अधिकारी-कर्मी अनिवार्य लगवा लें बूस्टर डोज

शामली, जागरण टीम। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने कोविड-19 वैक्सीन की बूस्टर डोज लगवाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने निर्वाचन के कार्य में जुड़े सभी अधिकारी व कर्मी जिन लोगों को दोनों डोज लग चुकी है और तीन माह का समय पूरा हो चुका है। उन्हें सभी बूस्टर डोज लगवाने के लिए निर्देशित किया है। डीएम ने कोविड गाइडलाइन का पालन करने पर भी जोर दिया।

विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को विधिवत समयबद्ध, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए समस्त संबंधित अधिकारियों, जिन्हें कोविड-19 वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं और उनको तीन माह पूर्ण हो चुके हैं। ऐसे सभी अधिकारियों को बूस्टर डोज लगवानी जरूरी होगी। डीएम ने निर्देशित किया कि इसके साथ ही पुलिस विभाग की ओर से पुलिस, होमगार्ड को भी बूस्टर डोज लगवाई जाए। उन्होंने साफ किया कि निर्वाचन कार्य के लिए डोज लगा होना जरूरी है। इसलिए सभी टीकाकरण जरूर करा लें।

chat bot
आपका साथी