एमओपी के बैग में पोटाश निकलने के मामले की हो निष्पक्ष जांच

गांव टिटौली के ग्रामीणों ने एमओपी के बैग में पोटाश निकलने के मामले में शामली चीनी मिल अधिकारियों पर समस्या का समाधान न करने व प्रकरण को दबाने का आरोप लगाया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 10:37 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 10:37 PM (IST)
एमओपी के बैग में पोटाश निकलने के मामले की हो निष्पक्ष जांच
एमओपी के बैग में पोटाश निकलने के मामले की हो निष्पक्ष जांच

शामली, जागरण टीम। गांव टिटौली के ग्रामीणों ने एमओपी के बैग में पोटाश निकलने के मामले में शामली चीनी मिल अधिकारियों पर समस्या का समाधान न करने व प्रकरण को दबाने का आरोप लगाया है। इसके लिए किसानों ने डीएम जसजीत कौर को ज्ञापन देकर निष्पक्ष जांच की मांग उठाई है।

गांव टिटौली निवासी यशपाल सिंह ने मंगलवार को किसानों के साथ कलक्ट्रेट पहुंचकर डीएम को ज्ञापन दिया। उन्होंने बताया कि अपर दोआब चीनी मिल से 10 बैग आईपीएल एमओपी खरीदे थे। छह अप्रैल को जब उसने खेत में एमओपी का बैग खोला तो उसमें लाल रंग के स्थान पर यूरिया जैसा पदार्थ निकला। पीड़ित किसान का कहना है कि सात बैगों में लाल रंग का पोटाश तथा तीन बैग में सफेद रंग का यूरिया जैसा पदार्थ निकला। जब उसने मिल अधिकारियों को इसकी जानकारी दी तो अधिकारियों ने कहा कि बैग की सील खुलने के बाद मिल की कोई जिम्मेदारी नहीं है।

इसके बाद इसकी जानकारी जिला गन्ना अधिकारी व फील्ड सुपरवाइजर को दी लेकिन अधिकारियों ने निरीक्षण करने से ही इंकार कर दिया। मिल अधिकारियों ने एक सीलबंद बैग से निकले सफेद रंग के पदार्थ को असली एमओपी घोषित कर दिया। यशपाल सिंह ने बताया कि गत आठ अप्रैल को मिल अधिकारी उसके घर आए और लाल एमओपी से सफेद रंग का निकला पदार्थ अच्छी गुणवत्ता का एमओपी बताया। सफेद रंग के पदार्थ को अपने साथ जांच के लिए ले गए लेकिन आज तक उसे जांच रिपोर्ट नहीं दी गयी। इस अवसर पर संजय कालखंडे, उपेंद्र चौधरी, पप्पू राज, जितेंद्र, विशाल, ओेमेंद्र, धर्मेंद्र, नेपाल, देवराज पहलवान, बबलू, पप्पू मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी