उल्लास के साथ मनाया विजयादशमी

अधर्म पर धर्म और बुराई पर अच्छाई की जीत के साथ अहंकार के खात्मे का पर्व विजयादशमी जिले में उल्लास के साथ मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 10:35 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 10:35 PM (IST)
उल्लास के साथ मनाया विजयादशमी
उल्लास के साथ मनाया विजयादशमी

शामली, जेएनएन। अधर्म पर धर्म और बुराई पर अच्छाई की जीत के साथ अहंकार के खात्मे का पर्व विजयादशमी जिले में उल्लास के साथ मनाया गया। शामली शहर के साथ ही कैराना, कांधला, जलालाबाद में रावण के पुतलों का दहन किया गया। गली-मोहल्लों में बच्चों ने रावण के साथ ही कोरोना के पुतले का भी दहन किया गया। समूचा वातावरण जय श्रीराम के उद्घोष से गुंजायमान हो गया।

कोरोना का प्रभाव का हमारे सभी त्योहारों पर पड़ रहा है। दशहरे पर भी रहा। पिछले 50 साल से शहर के श्रीहनुमान धाम में रामलीला महोत्सव का आयोजन हो रहा है और दशहरे के दिन बड़े मेले का आयोजन होता था। लेकिन कमेटी ने इस बार कोई कार्यक्रम नहीं किया। शाम को सांकेतिक रूप से हनुमान धाम में रावण के पुतले का दहन किया। साथ ही आतिशबाजी भी हुई। पूरा कार्यक्रम अचानक हुआ, जिससे बिल्कुल भीड़ एकत्र न हो। इस दौरान कमेटी के अध्यक्ष सलिल द्विवेदी, राजकुमार मित्तल, संदीप नामदेव आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी