कार सवार शातिर युवक ने बदला महिला का एटीएम

शामली: नगर के एक एटीएम में मदद करने के बहाने एक शातिर युवक ने महिला का एटीएम कार्ड

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Aug 2018 10:24 PM (IST) Updated:Sat, 18 Aug 2018 10:24 PM (IST)
कार सवार शातिर युवक ने बदला महिला का एटीएम
कार सवार शातिर युवक ने बदला महिला का एटीएम

शामली: नगर के एक एटीएम में मदद करने के बहाने एक शातिर युवक ने महिला का एटीएम कार्ड बदल लिया। इससे पहले कि महिला को पता चलता चंद मिनटों बाद ही एटीएम से हजारों रुपये की नकदी निकाल ली। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर दी है।

नगर के मोहल्ला सरवरपीर निवासी फिरदोस अपनी चार साल की बेटी को लेकर बाजार में सामान खरीदने के लिए आई थी। उसे रुपयों की जरूरत हुई तो वह बेटी को साथ लेकर नगर के हनुमान टीला रोड पर एसबीआइ के एटीएम में भुगतान लेने के लिए चली गई। वह अपना कार्ड मशीन में लगा ही रही थी कि तभी एक युवक वहां पहुंचा और उसने उसे उल्टा कार्ड लगाना बताते हुए कार्ड सही प्रकार लगाने को कहा। इतना ही नहीं उसने मदद करने के बहाने महिला का कार्ड लेकर मशीन में लगाया, लेकिन कार्ड नहीं लगा। इसी बीच युवक ने कार्ड बदल दिया और दूसरा कार्ड महिला को दे दिया। इसके बाद युवक खुद भी बिना भुगतान लिए ही वहां से चला गया। मशीन में कार्ड न लगता देखकर फिरदोस भी वापस आ गई।

बताया गया कि कुछ समय बाद ही महिला के मोबाइल पर आए मैसेज से पता चला कि उसके खाते से दो बार में साढ़े बारह हजार रुपये निकाल लिए गए है। इस पर महिला ने नगर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।

नगर कोतवाली की दारोगा अनोखा ¨सह का कहना है कि एटीएम पर लगे सीसीटीवी कैमरे को देखकर पता चला है कि युवक वहां पर कार में सवार होकर एक साथी के साथ पहुंचा था। कार्ड बदलकर वह चुपचाप कार में बैठकर चला गया। कार का नंबर पता लगाया जा रहा है। युवकों की तलाश शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी