'जब वोट गलत हाथ में जाता है तो कैराना में पलायन होता है', शामली में विपक्ष पर बरसे सीएम योगी; जनता को दी ये सीख

शामली में सीएम योगी ने जनता को संबोधित किया। सीएम योगी ने कहा कि वोट में बहुत ताकत होती है। जब वोट गलत हाथ में जाता है तो कैराना में पलायन होता है और कर्फ्यू लगता है। और जब वोट सही हाथ में जाता है तो कांवड़ यात्रा निकलती है। विकास भी धूम धड़ाके के साथ होता है। सीएम योगी ने कहा कि अब व्यापारी और बहन-बेटी सुरक्षित है।

By abhishek kaushik Edited By: Swati Singh Publish:Thu, 28 Mar 2024 06:20 PM (IST) Updated:Thu, 28 Mar 2024 06:20 PM (IST)
'जब वोट गलत हाथ में जाता है तो कैराना में पलायन होता है', शामली में विपक्ष पर बरसे सीएम योगी; जनता को दी ये सीख
शामली में विपक्ष पर बरसे सीएम योगी; जनता को दी ये सीख

जागरण संवाददाता, शामली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शामली-कैराना पौराणिक और ऐतिहासिक धरा हैं। इन्होंने इतिहास का उतार-चढ़ाव देखा है, तो इतिहास को बनते भी देखा है। इस धरा को मैं नमन करता हूं। सीएम योगी ने कहा कि वोट में बहुत ताकत होती है। जब वोट गलत हाथ में जाता है तो कैराना में पलायन होता है, और कर्फ्यू लगता है और जब वोट सही हाथ में जाता है, तो कांवड़ यात्रा निकलती है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विकास भी धूम धड़ाके के साथ होता है। यह बातें मुख्यमंत्री ने कैराना रोड स्थित स्काटिश इंटर नेशनल स्कूल में आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहीं।

विकास का पहिया तेजी से घूम रहा

सीएम योगी ने कहा कि अब व्यापारी और बहन-बेटी सुरक्षित है। विकास का पहिया तेजी से घूम रहा है। आजिविका बढ़ रही है। आस्था भी साफ दिखाई दे रही है। पांच सौ साल बाद राम लला ने होली खेली है। यह सब सही वोट के चलते ही हुआ है। आज आपके पासपोर्ट की दुनिया में ताकत है। पहले जब कोई विदेश जाता था, तो उसको उतना मान-सम्मान नहीं मिलता था, लेकिन अब स्थिति बदल गई है।

आतंकवाद खत्म हुआ और बदली सड़कों की तस्वीर

सीएम योगी ने कहा कि देश के अंदर की बात करें तो आतंकवाद, नक्सलवाद और उग्रवाद भी खत्म हो गया है। हाईवे बन रहे हैं, तो आइआइटी के साथ ही आइआइएम का निर्माण हो रहा है। देश का दुनिया में डंका बज रहा है। केंद्र सरकार हो या फिर प्रदेश सरकार, हर किसी को बिना भेदभाव योजनाओं का लाभ मिल रहा है। हम सभी को मतदान प्रतिशत बढ़ाना है। इसके लिए सभी को जुटना होगा।

यह नया भारत है

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह नया भारत है, यहां पर आजीविका के साथ आस्था भी है। शामली-कैराना की धरा का पौराणिक और ऐतिहासिक महत्व है। इस धरती ने इतिहास का उतार-चढ़ाव देखा है, तो इतिहास को बनते हुए भी देखा है। मैं इसको नमन करता हूं। मतदान की ताकत का जिक्र करते हुए कहा कि जब वोट गलत हाथ में चला जाता है, तो कैराना में पलायन और कर्फ्यू के हालात बनते हैं। वोट जब सही हाथों में पहुंचता है, तो कांवड़ यात्रा के साथ ही विकास का धूम-धड़ाका होता है।

यह भी पढ़ें: CM Yogi: मुजफ्फरनगर में सीएम योगी ने की पीएम मोदी की तारीफ, जनता से की तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की अपील

chat bot
आपका साथी