30 मामलों पर चर्चा, दो में सुलहनामा

जागरण संवाददाता, शामली : महिला ऐच्छिक ब्यूरो की बैठक में रविवार को 30 दंपत्तियों के मामल

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Sep 2018 07:01 PM (IST) Updated:Sun, 16 Sep 2018 07:01 PM (IST)
30 मामलों पर चर्चा, दो में सुलहनामा
30 मामलों पर चर्चा, दो में सुलहनामा

जागरण संवाददाता, शामली : महिला ऐच्छिक ब्यूरो की बैठक में रविवार को 30 दंपत्तियों के मामलों की सुनवाई की गई, जिसमें ब़जी जद्दोजहद के बाद मात्र दो ही विवाद का निपटारा हो पाया।

रविवार को नगर पालिका सभागार में महिला ऐच्छिक ब्यूरो की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता सीओ सिटी आशोक कुमार ने की। इसमें करीब 30 मामलों की सुनवाई की गई। जहां ब्यूरो सदस्यों ने काफी जद्दोजहद करने के बाद दो दंपत्तियों के बीच चल रहे विवाद का निपटारा करा दिया। ब्यूरो सदस्यों ने सोनिया निवासी लक्ष्मणपुर थाना ¨झझाना का पति सचिन निवासी गौशाला रोड शामली तथा पूजा पुत्री सूरजमल निवासी जलालपुर आदर्शमंडी का उसके पति सोनू उर्फ सुरेश पुत्र दयाराम निवासी मुजफ्फरनगर के साथ चल रहे विवाद को समझा बुझाकर निपटा दिया, जबकि अन्य फाइलों को अगली तारीख दे दी गयी। इस अवसर पर महिला एसआई आरती, मीनू तालियान, प्रीति, रामकुमार, इशरत जहां, मोनिका कपूर, दीपशिखा, डा. अजय चौधरी, पूजा ¨सघल, श्रीकांत जैन, बीना अग्रवाल, डा. राजेंद्र गोयल, तरुण अग्रवाल, मालिनी गर्ग आदि भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी